सिरसा की रोहिणी एस्टेट जीटीएम कालोनी सिरसा में श्री बाला जी का बनेगा भव्य मंदिर: कृष्ण गुंबर

 | 
A grand temple of Shri Balaji will be built in Sirsa's Rohini Estate GTM Colony: Krishna Gumbar
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में संतों, महात्माओं, ऋषियों एवं महापुरुषों की पावन धरा सिरसा नगरी की रोहिणी एस्टेट, जीटीएम कालोनी हिसार रोड सिरसा की गली नंबर 1 में श्री बाला जी धाम ट्रस्ट सिरसा के तत्वावधान में श्री राम जी के परम् भक्त, पवनसुत बाला जी के पावन भव्य धाम का भूमिपूजन एवं निर्माण कार्य 05 जून 2025, वीरवार को दोपहर 2.15 बजे किया जाएगा। 

कार्यक्रम के आयोजन को लेकर श्री बाला जी धाम ट्रस्ट सिरसा की बैठक ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्ण गु बर की अध्यक्षता में स पन्न हुई। इस बैठक में मंदिर निर्माण हेतु सदस्यों को दायित्व दिए गए। ट्रस्ट के प्रधान कृष्ण गु बर ने कहा कि भगवद् प्रेमियों की अभिलाषाओं पर खरे उतरते हुए भगवद् कृपा से श्री बाला जी धाम ट्रस्ट बाला जी धाम का भव्य निर्माण भगवद् प्रेमियों के सहयोग से करने के लिए दृढ़संकल्पित हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लें। इस बैठक में वेद भारती, सूरज बंसल, हरिओम भारद्वाज, सुशील गु बर, रमन शर्मा, प्रोफेसर विष्णु भगवान, बसंत पारीक, सुभाष सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।