home page

हरियाणा प्रदेश में लग्न समारोह में कहासुनी, युवक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए परिजनों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन

 | 
A young man was shot dead after an altercation at a wedding ceremony in Haryana

mahendra india news, new delhi
हरियाणा प्रदेश में रेवाड़ी जिले के अंदर बड़ी वारदात हुई है। जिले के गांव पिथडावास में शुक्रवार देर रात्रि की घटना हुई। जहां पर  हुए एक लग्न समारोह के दौरान मामूली कहासुनी हुई। इसके बाद चली गोली से युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई, मौके का फायदा उठाकर आरोपित भाग गया। मृतक की  गांव बधराना निवासी 30 साल का इंद्रजीत सिंह है। आज सुबह शनिवार सुबह गुस्साए परिजनों ने रामपुरा थाने के बाहर रोड जाम कर प्रदर्शन किया और पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए। सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर अश्वासन देकर जाम खुलवाया।


जानकारी के अनुसार पता चला है कि जिले के गांव बधराना निवासी इंद्रजीत सिंह शुक्रवार को अपने रिश्तेदार के लग्न समारोह में पिथडावास गांव गया था। इस दौरान समारोह में कुछ युवक शराब के नशे में हुड़दंग मचा रहे थे। इंद्रजीत ने उन्हें समझाते हुए कहा कि इस समारोह का माहौल खराब न करें। इसी बात पर कहासुनी बढ़ गई और एक युवक ने गुस्से में आकर पिस्टल से 3 से 4 राउंड फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि इनमें से एक गोली इंद्रजीत के गले में लग गई, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार मामले में थाना रामपुरा प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकडऩे के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य भी जुटाए हैं और फॉरेंसिक टीम से जांच करवाई जा रही है।


इस घटना के बाद शुक्रवार रात्रि को पुलिस की मौजूदगी में जैसे-तैसे विवाह कार्यक्रम पूरा करवाया गया। शनिवार सुबह जब परिजन शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिस अधिकारी तय समय पर नहीं पहुंचे। इससे नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने रामपुरा थाने के बाहर गोपाल देव चौक पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा, जिससे रेवाड़ी-नारनौल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। बाद में पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई।

WhatsApp Group Join Now