home page

क्षतिग्रस्त सडक़ों व बिजली की समस्या पर तुरंत संज्ञान ले प्रशासन: हीरालाल शर्मा

 
Administration should immediately take cognizance of damaged roads and electricity problems: Hiralal Sharma
 | 
 Administration should immediately take cognizance of damaged roads and electricity problems: Hiralal Sharma

 सिरसा। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने त्योहारी सीजन के बावजूद शहर में क्षतिग्रस्त किए गए सडक़ मार्गों पर कड़ी आपत्त्ति जताते हुए कहा कि स्टॉम वाटर प्रोजेक्ट के चलते पूरे शहर की सडक़ों को खोदकर छोड़ दिया गया है, जिससे जनता बेहद परेशान है, वहीं व्यापारी वर्ग के लिए व्यापार करना मुश्किल हो गया है।

जारी बयान में हीरालाल शर्मा ने कहा कि सुरखाब चौक से लेकर परशुराम चौक, आधा हिसारिया बाजार, जनता भवन रोड, सरकुलर रोड पर डाली जा रही स्टॉर्म वाटर पाइप लाइन के कारण ठेकेदार व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण अनेक हादसे हो चुके हंै। पाइप लाइन के लिए खुदाई की गई जगह को ठीक ढंग से दुरुस्त नहीं किया गया, जिसके कारण आए दिन भारी वाहन इन गडढें में फंसे रहते हंै, जिस कारण पूरा दिन बाजारों में जाम की स्थिति बनी रहती है।

इसी प्रकार त्योहारी सीजन में बिजली निगम द्वारा मुरम्मत के नाम से बिजली के लंबे-लंबे कट लगाए जा रहे हंै, जिसके कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है। आगामी सप्ताह में हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहार धन तेरस, दीपावली व भैया दूज है, अगर इस प्रकार की स्थिति रही तो त्योहार का रंग फीका ही रहेगा और व्यापारी वर्ग को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा। जिला प्रधान हीरालाल शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो व्यापार मंडल द्वारा एक बैठक बुलाकर संघर्ष की रणनीति बनाई जाएगी। इसका संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। उन्होंने जिला उपायुक्त से मांग की कि तुरंत प्रभाव से उपरोक्त समस्याओं का निवारण करवाया जाए, ताकि जिलावासी त्योहार को हर्षोल्लास से मना सकें।

WhatsApp Group Join Now