युवा दिवस पर अनामिका को मिला उत्कृष्ट स्टार्टअप अवार्ड, जिला सिरसा का नाम रोशन

युवा दिवस के अवसर पर पंचकूला में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम" में रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बप्पा की छात्रा अनामिका को उत्कृष्ट स्टार्टअप अवार्ड के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया। अनामिका की इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जिला सिरसा का नाम गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री बुटाराम, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती मनीषा नी दीपा, जिला कोऑर्डिनेटर देवेंद्र शर्मा द्यालय प्रभारी श्री प्रकाश सिंह, और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री नरेश कुमार ग्रोवर इस अवसर पर बधाई सभी ने अनामिका की इस उपलब्धि पर उसे बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस उपलब्धि के लिए जिला सिरसा को "गौरव पल" प्रदान किया गया। अनामिका ने अपने अभिनव विचारों और कड़ी मेहनत के बल पर यह सम्मान प्राप्त किया, जो युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने युवा पीढ़ी को स्टार्टअप और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अनामिका की इस सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि समर्पण और मेहनत से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।