साइबर सेल में तैनात ASI ने गोली मारकर की आत्महत्या, आईपीएस वाई पूरन कुमार पर लगाए गंभीर आरोप
| Updated: Oct 14, 2025, 16:10 IST
Mahendra india news, new delhi
HARYANA में एडीजीपी सुसाइड मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि मंगलवार दोपहर रोहतक पुलिस की साइबर सैल के एक एएसआई संदीप का खून से लथपथ शव लाढ़ोत-धामड़ रोड पर एक मकान में मिला है। आशंका है कि उसने कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या की है।
रोहतक-साइबर सेल में तैनात ASI ने किया सुसाइड।
खुद को गोली मारकर की आत्महत्या।
तीन पेज का सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज भी छोड़ कर गया।
IPS वाई पूरन कुमार पर लगाए गंभीर आरोप।
भ्रष्टाचारी अफसर था वाई पूरन कुमार।
उसके खिलाफ बहुत से सबूत मौजूद।
गिरफ्तारी के डर से किया सुसाइड।
जातिवाद का सहारा लेकर किया सिस्टम को हाईजैक।
मैं अपनी शहादत देकर कर रहा हूं जांच की मांग।
इस भ्रष्टाचारी परिवार को छोड़ा नहीं जाए।
