गांव हंजीरा के 33 साल नौकरी कर सेवानिवृत हुए सहायक कोषाधिकारी प्रहलाद मोठसरा, भव्य विदाई समारोह आयोजित
खंड के गांव हंजीरा के सहायक कोषाधिकारी पद पर कार्यरत प्रहलाद मोठसरा 33 सालसहायक खजाना कार्यालय में नौकरी करने के बाद रिटायरमेंट हुए । प्रहलाद मोठसरा वर्तमान में सहायक खजाना कार्यालय भट्टू कलां में कार्यरत थे. स्टाफ सदस्य और गांव में सभी में उनके स्वागत में इकट्ठे हुए और उनको ढोल और गाजे बाजे के साथ घर तक पहुंचाया गया ।
इस मौके पर महेंदर गाट, दारा सिंह बेनीवाल, महेंद्र मोठसरा, भीम- भूप सिंह खोथ सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे. और उनके लंबे अनुभव का भी जिक्र किया और हमेशा विभाग द्वारा समय समय पर सम्मानित करने का जिक्र किया नौकरी करते हुए प्रहलाद मोठसरा ने हमेशा काम के समय इमानदारी पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि मेरे जो जो मान सम्मान मिला मैं सब का दिल से शुक्रिया करता हूं.
