home page

डेंगू प्रभावित सभी गांवों में अयास संस्था करवाएगी फॉगिंग एवं फ्री हेल्थ चेकअप कैंप: दिग्विजय चौटाला

 | 
Ayas Sanstha will organize fogging and free health checkup camps in all dengue affected villages: Digvijay Chautala

Mahendra india news, new delhi
डबवाली/सिरसा। डबवाली क्षेत्र में लगातार बढ़ते डेंगू और मलेरिया के मामलों को देखते हुए जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने अब इस अभियान की कमान खुद संभाल ली है। उन्होंने अपनी सामाजिक संस्था अयास के माध्यम से क्षेत्र के सभी डेंगू प्रभावित गांवों में फॉगिंग अभियान और फ्री हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित करवाने का निर्णय लिया है।

इससे पहले दिग्विजय चौटाला ने उपायुक्त से बातचीत कर प्रभावित गांवों में मच्छरनाशी दवा का छिडक़ाव करवाने की मांग की थी लेकिन प्रशासन की लापरवाही को देखते हुए अब उन्होंने स्वयं इस कार्य की जिम्मेदारी उठाई है। उल्लेखनीय है कि अयास संस्था के माध्यम से दिग्विजय चौटाला समय-समय पर हेल्थ चेकअप, आई चेकअप और कैंसर स्क्रीनिंग कैंप जैसी सामाजिक गतिविधियां करवाते रहे हैं।

अब संस्था द्वारा डेंगू नियंत्रण के लिए यह विशेष अभियान शुरू किया जाएगा ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके और संक्रमण पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।