बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक नया खुलासा, आरोपियों के फोन में यह मिला
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर बड़ी खबर है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक नया खुलासा हुआ है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के फोन में नया खुलासा हुआ है। आरोपियों के फोन में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी की तस्वीर मिली है।
जानकारी के अनुसार यह फोटो उनके हैंडलर ने स्नैपचैट के जरिए आरोपियों से शेयर की थी. जांच में पता चला है कि शूटर और साजिशकर्ता जानकारी शेयर करने के लिए स्नैपचैट का इस्तेमाल करते थे। मुंबई पुलिस ने ये जानकारी दी है।
देश की बड़ी खबरों में हरियाणा से हैं। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के हरियाणा के कैथल से तार जुड़ रहे हैं। बताया हजारहा है कि हत्याकांड में शामिल एक आरोपी गुरमेल सिंह कैथल जिले के गांव नरड का रहने वाला है। जबकि बाकी दो आरोपी धर्मराज कश्यप और शिवकुमार उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के गंडारा गांव के निवासी हैं।
अंडरवर्ल्ड में नाम कमाना चाहता था धर्मवीर
जानकारी के अनुसार पता चला है कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में एक शूटर अंडरवर्ल्ड में अपना नाम करना चाहता था. वहीं उसकी मां ये सोच सोच कर परेशान है कि उसका बेटा आखिर इतना बड़ा कदम कैसे उठा सकता है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी मदद: सूत्र
इसी के साथ ही दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की एक टीम को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच ( Baba Siddiqui murder case) में सहायता करने के वास्ते मुंबई भेजा जाएगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार को यह जानकारी दी।
मुंबई में बांद्रा के खेर नगर एरिया में बाबा सिद्दीकी के बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर शनिवार रात्रि 3 व्यक्तियों ने उन्हें गोली मार दी थी. उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूत्रों ने बताया दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ से चार से 5 सदस्यों वाली एक टीम इस हत्याकांड की जांच करने और मुंबई पुलिस की सहायता करने के लिए मुुंबई जाएगी. यह टीम इस घटना में गैंगस्टर पहलू की जांच करेगी।
मुंबई पुलिस ने बताया कि अपराध शाखा ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की विभिन्न पहलुओं से जांच शुरू कर दी है जिसमें सुपारीलेकर हत्या, कारोबारी प्रतिद्वंद्विता या एक बस्ती की पुनर्वास परियोजना को लेकर मिली धमकी के पहलू भी शामिल हैं।
दोनों आरोपी 7 दिन की रिमांड पर
अदालत ने शूटर गुरमैल और धर्मराज को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों की 14 दिनों की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने महज एक सप्ताहे की रिमांड दी.
जालंधर का रहने वाला है जीशान अख्तर
जानकारी के अनुसार बाबा सिद्दीकी केस ( Baba Siddiqui murder case) में शामिल जीशान अख्तर पंजाब के जालंधर का रहने वाला है। उस पर 7 केस दर्ज हैं. वह 7 जून को पटियाला जेल से बाहर आया था, जेल में रहने के दौरान ही वह लॉरेंस के गुर्गों के संपर्क में आया था।