home page

नगर परिषद चुनावों को लेकर बीजेपी तैयार, पार्टी पदाधिकारियों ने मीटिंग में बनाई चुनावों को लेकर रणनीति

 | 
BJP ready for city council elections, party officials made strategy for elections in the meeting
mahendra india  news, new delhi

नगर परिषद चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी सिरसा नगर कौर गु्रप ने तैयारियां शुरू कर दी है। चुनावों की तैयारियों को लेकर जिला कार्यकारिणी की मीटिंग जिला प्रधान शीशपाल कंबोज की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई। 


इस दौरान वरिष्ठ बीजेपी नेता जगदीश चोपड़ा, सुरेंद्र आर्य, यतिंद्र सिंह एडवोकेट, प्रदीप रातुसरिया, अमन चोपड़ा, भूपेश मेहता, मक्खन लाल सिंगला, गुरदेव राही, जसविंद्र पाल पिंकी, सतीश जग्गा, प्रमोद ढोट, कृष्ण मेहता, संजीव टंडन, रिकी सोढ़ी, राजेश जलंधरा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे। मीटिंग में स ाी पार्टी पदाधिकारियों ने नगर परिषद चुनावों को लेकर अपने-अपने विचार रखे। 

जिलाध्यक्ष शीशपाल कंबोज ने शहर के सभी वार्डों से चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी उ मीदवारों व चेयरमैन पद के लिए संभावित उ मीदवारों के नाम मांगे हंै। उन्होंने कहा कि सभी भाजपा कार्यालय में अपने नाम विवरण सहित जमा करवाएं। कंबोज ने कहा किभाजपा नगर परिषद चुनावों को लेकर पूरी तरह तैयार है। वर्ष 2016 में भी भाजपा के 16 पार्षद जीते थे और इस बार पूर्ण बहुमत से शहर की सरकार को भी भाजपा की सरकार में बदलने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार केंद्र व राज्य में डबल इंजन की सरकार रिकॉर्ड तोड़ विकास कर रही है, उसी प्रकार शहर में भी भाजपा की सरकार बनाकर शहर को विकास के मामले में प्रदेश में सिरमौर बनाया जाएगा।