home page

हरियाणा के निरंकारी सत्संग भवन ओढां में रक्तदान शिविर कल

 | 
Blood donation camp tomorrow at Nirankari Satsang Bhawan, Odhan, Haryana
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के ओढ़ां में संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता के पावन आशीर्वाद से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन ओढां ब्रांच के निरंकारी सत्संग भवन में रविवार, 5 जनवरी 2025 को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जा रहा है। 
जानकारी के अनुसार शिविर की अध्यक्षता गुरदेव सिंह काकुवाल ज्ञान प्रचारक (पंजाब) करेंगे। टोहाना जोन के जोनल इंचार्ज रमन नागपाल ने बताया कि रक्तदान शिविर के दौरान सत्संग का आयोजन भी किया जाएगा। इस शिविर में मानव कल्याणार्थ ओढां ब्रांच के अतिरिक्त आसपास की ब्रांच डबवाली, अबूब शहर, कालांवाली, चौटाला व लोहगझ्ठ़ के श्रद्धालु एवं रक्तदाता भी स िमलित होंगे। 


उन्होंने सत्संग कार्यक्रम में स िमलित होने हेतु सभी प्रेमी सज्जनों से आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि संत निरंकारी मिशन रक्तदान करने में समूचे देश में अग्रणी रहा है। मिशन द्वारा अभी तक लगभग 8550 शिविरों के आयोजन से लगभग 1386000 यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। संत निरंकारी मिशन का ध्येय सदैव मानवता की सेवा करना ही रहा है, जिसमें निरंकारी मिशन का प्रत्येक भक्त निरंतर अपना सहयोग देता आ रहा है । लोक कल्यानार्थ यह नि:स्वार्थ सेवाएं निरंतर जारी है।