home page

सीडीएलयू सिरसा में कैरियर काउंसलिंग एंड इंडस्ट्री सेल ने करवाया स्किल डेवलेपमेंट पर वर्कशॉप, ये दिए टिप्स

 | 
Career Counseling and Industry Cell organized a workshop on skill development at CDLU Sirsa, gave these tips
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कैरियर काउंसलिंग एंड इंडस्ट्री सेल की तरफ से ऑन स्किलस डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट वर्कशॉप इन कोलैबोरेशन विद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर एक दिवसीय वर्कशॉप का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।


इस संबंध में जानकारी देते हुए कैरियर काउंसलिंग एंड इंडस्ट्री सेल की निदेशक प्रोफेसर आरती गौड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरसीराम बिश्नोई के दिशा निर्देशन में इस वर्कशॉप का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि चितकारा यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से अजय डोगरा ने यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट के बारे में बहुत ही बारीकी से समझाया और ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन किया। उन्होंने कहा आज के समय में स्किल्स की जरूरत दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। इसलिए विद्यार्थियों के स्किल्स डेवलेपमेंट के लिए इस तरह की वर्कशॉप का आयोजन जरूरी है।

Career Counseling and Industry Cell organized a workshop on skill development at CDLU Sirsa, gave these tips

प्रोफेसर गौड़ ने बताया कि इस वर्कशॉप में एन आई एस एम व सेबी की गाइडेंस में सर्टिफिकेशन प्रोग्राम का लेवल वन का एग्जाम हुआ जिसमें विभिन्न-विभिन्न विभागों के 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस एग्जाम में 130 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिनका लेवल टू का एग्जाम एन आई एस एम सेंटर जो एल आई सी, सिरसा के पास है, उसमें होगा।
इस अवसर पर एम बीए डिपार्टमेंट की प्रोफेसर सुनीता सुखीजा व अलग-अलग विभाग के सेल कॉर्डिनेटर डॉ संदीप, डॉ जसबीर, डॉ अमित कुमार, डॉ अमरीक, डॉ हरदेव, डॉ गोपाल शर्मा, डॉ मनोज, सचिन शर्मा और बालकृष्ण उपस्थित रहे।