home page

इस दिन ही मनाएं दीपावली का त्योहार: पंडित सीताराम पुजारी

 | 
Celebrate the festival of Diwali on this day only: Pandit Sitaram Pujari

mahendra india new delhi
सिरसा श्री बंसीवट मंदिर के पुजारी पंडित सीताराम ने बताया कि दीवाली का त्योहार इस बार 20 अक्तूबर को मनाने का योग बनता है। उन्होंने बताया कि अमावस्या 20 अक्तूबर 2025 की सांय 3.48 बजे लग जाएगी। 21 अक्तूबर 2025 को अमावस्या सांय को 5.55 बजे तक है। उन्होंने बताया कि 5.56 सांय से एकम लग जाएगी। अन्नकूट 22 अक्तूबर को होना है।

एकम 22 अक्तूबर की रात्रि 8.15 मिनट तक है। अन्नकूट का भोग 12 बजे तक लगता है। उन्होंने अनेक उदाहरण देते हुए बताया कि जिस प्रकार होई का व्रत रात्रि में अगर सप्तमी को रात्रि में अष्टमी आ जाए तो सप्तमी को ही होई का व्रत किया जाना बनता है।

इसी प्रकार गणेश चतुर्थी की रात्रि को चंद्रमा उदय के समय चतुर्थी होनी चाहिए। अगर द्वितीय को सांय 5 बजे चौथ आ जाए तो तृतीय को ही चौथ का व्रत माना जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि शरद पूर्णिमा को रात्रि 12 बजे पूर्णिमा होगी तो शरद पूर्णिमा मनाई जाएगी। इसी प्रकार होली रात्रि को पूर्णमासी होती है, उसी दिन होली का त्योहार मनाया जाता है।

इसी प्रकार जन्माष्टमी को रात्रि को 12 बजे अष्टमी होना आवश्यक है। इसी 20 अक्तूबर को अनेक विद्वानों ने पंडित शुगनचंद शर्मा, पंडित रामदुलारे, पंडित शिव कुमार, पंडित अवधेश पुजारी हनुमान मंदिर, पंडित मुरारी लाल, पंडित राजेश कुमार, पंडित जलराम पुजारी सालासर धाम मंदिर सिरसा सहित अनेक विद्वानों ने भी 20 अक्तूबर को ही दीपावली मनाने का योग बताया।

WhatsApp Group Join Now