home page

अपने सामथ्र्य के अनुसार गौवंश के लिए करें बढ़चढक़र सहयोग: ललित जैन

 | 
Contribute generously to the cause of cows as per your capacity: Lalit Jain

mahendra india news, new delhi
सिरसा गांव रिसालियाखेड़ा स्थित श्री कृष्ण गौशाला, रिसालियाखेड़ा में समाजसेवी व गौभक्त ललित जैन के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गौशाला के प्रधान रामस्वरूप स्वामी ने की। इस मौके पर गौशाला के उपप्रधान हनुमानप्रसाद, सदस्य नोपतराम, आईदान, ओमप्रकाश सहित अन्य गौभक्त उपस्थित थे।

सर्वप्रथम गौशाला कमेटी ने सम्मानसूचक पगड़ी व मालाएं पहनाकर ललित जैन का स्वागत किया। इसके बाद कमेटी सदस्यों के साथ ललित जैन ने गौशाला परिसर का भ्रमण किया और गौवंश के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौशाला कमेटी द्वारा गौवंश के लिए की गई बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए उन्होंने गौशाला कमेटी व ग्रामीणों के प्रयासों की सराहना की। ललित जैन ने कहा कि गौवंश की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। गौमाता की सेवा के लिए किया गया सहयोग कभी व्यर्थ नहीं जाता और गौमाता उसे कई गुणा कर खुशियों के रूप में हमें लौटाती है।

उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि अपने सामथ्र्य के अनुसार सभी गौसेवा के लिए बढ़चढक़र सहयोग करें, ताकि बेहतर तरीके से गौशाओं में गौवंश का पालन-पोषण किया जा सके। उन्होंने श्री जयदेव-सहदेव चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गौशाला समिति को दो लाख रूपए की राशि सहयोग स्वरूप प्रदान की। गौशाला समिति व ग्रामीणों ने सहयोग के लिए गौभक्त ललित जैन का आभार जताया।

WhatsApp Group Join Now