चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
mahendra india news, new delhi
सिरसा, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना और डिजिटल सुरक्षा के महत्व को समझाना रहा। कार्यक्रम में साइबर पुलिस, सिरसा के थाना प्रभारी सुभाष सिहाग ने मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित किया।
मुख्य वक्ता सुभाष सिहाग ने अपने संबोधन में साइबर अपराधों के विभिन्न प्रकारों,जैसे फिशिंग, हैकिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर बुलिंग, और सोशल मीडिया के दुरुपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे एहतियात जैसे मजबूत पासवर्ड का उपयोग, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करना, संवेदनशील जानकारी साझा न करना और नियमित रूप से डिवाइस अपडेट करना, व्यक्ति को कई प्रकार के ऑनलाइन अपराधों से बचा सकते हैं। सिहाग ने वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को समझाया कि साइबर अपराधी किस प्रकार भोले-भाले लोगों को निशाना बनाते हैं। उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और साइबर क्राइम पोर्टल www.cybercrime.gov.in के बारे में भी जानकारी दी, जहां कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि जागरूकता ही साइबर अपराध से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार है।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसमें विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सेवा सिंह बाजवा ने सभी अतिथियों, छात्रों और शिक्षकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विश्वविधालय के कुलगुरु प्रोफेसर विजय कुमार के दिशा निर्देशन में समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम विभाग में होते रहते हैं। उन्होंने कहा की तकनीकी युग में जहां इंटरनेट ने जीवन को आसान बनाया है, वहीं साइबर अपराधों का खतरा भी तेजी से बढ़ा है। विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं गूगल सर्टिफाइड ट्रेनर डॉ अमित सांगवान ने मुख्य वक्ता का विशेष आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को न केवल डिजिटल रूप से सजग बनाते हैं, बल्कि समाज में जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित भी करते हैं।
उन्होंने विभाग के विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि वे इस ज्ञान को अपने साथी छात्रों, परिवार और समाज में प्रसारित करें ताकि जागरूकता का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। इस अवसर पर विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रविंदर , डॉ चरणजीत आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की शोधार्थी डिंपल, सपना, पलवी ,सोनिया सहित ऍम ए के विधार्थी विक्रम बिरजानिया ,धीरज तथा दीपांशी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने सवाल-जवाब सत्र में सक्रिय भागीदारी दिखाई और साइबर सुरक्षा से जुड़ी अनेक जिज्ञासाओं का समाधान पाया। विभाग द्वारा अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
