डबवाली एसडीएम अर्पित संगल ने धान खरीद प्रबंधों को लेकर ली बैठक, अनाज मंडी का किया निरीक्षण
mahendra india news, new delhi
एसडीएम अर्पित संगल ने कहा कि धान खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से हो, ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके साथ ही खरीद के साथ ही धान की फसल उठान का कार्य भी तेजी से हो।
एसडीएम ने मंगलवार को अबूबशहर व लोहगढ अनाज मंडी का निरीक्षण किया और धान खरीद प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

निरीक्षण से पहले उन्होंने अपने कार्यालय में खरीद एजेंसियों व ट्रांसपोर्टर के साथ बैठक भी की। एसडीएम अर्पित संगल ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि धान खरीद के साथ-साथ उसका उठान (लिफ्टिंग) भी समय पर हो।
किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मंडी में पेयजल, बिजली और साफ-सफाई की उचित व्यवस्था हो। बैठक में ट्रांसपोर्टरों से उन्होंने कहा कि मंडी से खरीदे गए धान का उठान जल्द किया जाए ताकि किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। एसडीएम अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चले। मंडी में सभी व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखने और किसी भी समस्या का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।
