home page

डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल के खिलाडिय़ों का सराहनीय प्रदर्शन, प्राचार्य नरेंद्र दहिया ने थपथपाई विजेताओं की पीठ

 | 
DAV Police Public School players gave commendable performance, Principal Narendra Dahiya patted the winners on the back

mahendra india news, new delhi
सिरसा। डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल सिरसा के खिलाडिय़ों ने हाल ही में अंबाला में संपन्न हुई डी.ए.वी. राज्य स्तरीय बॉक्सिंग, वुशु तथा आर्चरी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस सिलसिले में स्कूल प्राचार्य नरेंद्र दहिया ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में उनके स्कूली खिलाडिय़ों प्रत्यूष, गुरप्रीत सिंह, सरीन, रचिता, समरवीर सिंह, मयंक शर्मा, चिराग, अनिरेख सिहाग, आदित्य ने बॉक्सिंग व वुशू में पदक हासिल किए जबकि सोनीपत में संपन्न हुई राज्य स्तरीय आर्चरी चैम्पियनशिप में हार्दिक पूनिया, ने अंडर-14 आयु वर्ग (कंपाउंड इवेंट) में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

प्राचार्य नरेंद्र सिंह दहिया ने सभी विजेताओं, प्रशिक्षक सतपाल सिंह एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल सिरसा के विद्यार्थी न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि खेलकूद में भी निरंतर उत्कृष्टता के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। यह विद्यालय के समर्पित शिक्षकों और विद्यार्थियों की अनुशासित मेहनत का परिणाम है।

उन्होंने विद्यालय परिवार ने सभी विजेता खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की और राष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन की आशा व्यक्त की।