हरियाणा के सिरसा में डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण लाल मिड्ढा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

हरियाणा के सिरसा में जिला में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह रविवार को धूमधाम से मनाया गया। जिला व उपमंडल स्तर पर हुए समारोह में पीटी शो, सूर्य नमस्कार व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। समारोहों में स्वतंत्रता सेनानी व उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, सामाजिक संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।
स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण लाल मिड्ढा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पहले मुख्य अतिथि ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित शहीद स्मारक व स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया। इसके अलावा उपमंडल स्तर पर भी भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कालांवाली में बिशना मल जैन सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित समारोह में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे। इसी तरह डबवाली के गुरु गोबिंद सिंह खेल परिसर में आयोजित समारोह में हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन दिनेश शर्मा व ऐलनाबाद के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में कॉन्फेड के चेयरमैन कर्मवीर सैनी मुख्य अतिथि रहे।
शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण लाल मिड्ढा ने जिलावासियों को शुभ संदेश दिया। डिप्टी स्पीकर ने डा. कृष्ण लाल मिड्ढा ने स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को भी नमन करते हुए कहा कि उनके अमर बलिदानों से हमें गणतंत्र दिवस मनाने का यह गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। आज हम संविधान में दिए गए जिन हकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे डा. अंबेडकर जी की ही देन है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज हम भारत के संविधान का 76वां गणतंत्र महोत्सव मना रहे हैं। पूरे देश में हमारा संविधान - हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हाल ही में प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ सहित सभी जिला मुख्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन का आयोजन किया गया। यह पवित्र संविधान के प्रति सरकार की सच्ची आस्था व निष्ठा को दर्शाता है।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपतराय, सरदार बल्लभ भाई पटेल, डा. राजेन्द्र प्रसाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरूषों और स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ा संघर्ष किया। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्र शेखर आजाद और उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में हरियाणा प्रदेश का भी अहम योगदान रहा है। आज भी हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं और यही कारण है कि देश की सशस्त्र सेनाओं में हर दसवां सिपाही हरियाणा से है।
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की जनता व सरकार के बीच सीधा संपर्क है। हमने प्रशासन में मानव हस्तक्षेप को न्यूनतम करने के लिए आईटी का बड़े पैमाने पर सफल प्रयोग किया है। आज - हर सरकारी योजना के पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का भुगतान कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र व्यक्ति के खाते में जाता है।
मुख्यअतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिसंबर 2018 में ÓÓप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाÓÓ आरंभ की गई थी, जिसके अन्तर्गत साल में तीन बार 2000-2000 रुपये की तीन किस्त किसान परिवार को उपलब्ध करवाई जाती है। हरियाणा के किसानों की शत प्रतिशत फसलों की एमएसपी पर खरीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम सबको यह प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि हमें भी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आने वाली पीढिय़ों के लिए बेहतर भविष्य बनाएंगे और देश को एक मजबूत राष्ट्र बनाएंगे।
समारोह में महिला पुलिस बल, हरियाणा पुलिस बल, गृह रक्षी बल, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की स्काउट, भारत सैनिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की स्काउट, शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की एनसीसी, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की एनसीसी, राजकीय नेशनल महाविद्यालय की एनसीसी (लडक़े व लड़कियां) , शाह सतनाम जी ब्वायज महाविद्यालय की एनसीसी तथा महाराजा अग्रसैन वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के बैंड का प्रदर्शन किया गया। परेड का ऑल ओवर नेतृत्व एएसपी उत्तम ने किया। इसके अलावा 11 स्कूलों के बच्चों ने पीटी शो व विवेकानंद स्कूल सिरसा के बच्चों ने सूर्य नमस्कार किया।
स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों और वीरांगनाओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में डिप्टी स्पीकर ने स्वतंत्रता सेनानियों, उनके परिजनों व वीरांगनाओं को सम्मानित किया। उन्होंने गांव ढुकड़ा की माडी देवी पत्नी सुरजा राम, गांव कुम्हारिया की रामकौरी पत्नी धनराज, गांव जमाल की पार्वती पत्नी बिशन सिंह, गांव तरकांवाली की संतोष देवी पत्नी कृष्ण कुमार (शहीद कारगिल युद्ध 1999), फ्रैंडस कॉलोनी, खैरपुर से रेशमा देवी पत्नी निहाल सिंह (शहीद कारगिल युद्ध 1999), गांव जोधकां से चिडिय़ा पत्नी नन्हू राम, गांव मल्लेकां की जलकौर पत्नी जीत सिंह, गांव मल्लेकां से बलदेव सिंह पुत्र सोदागर सिंह, थेड़ मोहल्ला से इंद्रा देवी पत्नी राम कुमार (भारत-पाक युद्ध), प्रकार कौर माता शहीद निशान सिंह व रमनदीप कौर पत्नी शहीद निशान सिंह (आप्रेशन रक्षक जम्मू एवं कश्मीर) को सम्मानित किया।
सराहनीय कार्य करने वाले हुए सम्मानित
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्राचार्य राम कुमार जांगड़ा, लेखाकार सुरेश बराड़, प्रोग्रामर अमित कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुखविंद्र सिंह, ग्रुप-डी कर्मचारी सुभाष, सेवादार सतवीर, उप अधीक्षक संजीव शर्मा, मैट्रन गायत्री, खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता सैन, गणित अध्यापक सुनील बैनीवाल, एलएम सुरेंद्र कुमार, डाटा एंट्री ऑप्रेटर सुखबीर कौर, एएसआई सुखदेव सिंह, उप निरीक्षण प्रेम कुमार, बनवारी लाल, पीएसआई विकास, उप निरीक्षक राजपाल, सहायक कंचन रानी, लिपिक शिव शंकर कौशिक व चुनाव कानूनगो देवेंद्र कुमार को सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
निपुण रिपोर्टर प्रतियोगिता के तहत मास्टर मंगत, कुमारी पायल, कुमारी गुंजन, कुमारी सुरिंद्र कौर, विपीन, जिला एलएलएन समन्वयक डा. कपिल देव, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बूटा राम को सम्मानित किया।
स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम किए प्रस्तुत
समारोह में हेलन केयर दृष्टिï बाधित स्कूल के बच्चों ने ग्रुप सांग, प्रयास स्कूल के बच्चों ने एक्शन सांग, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय ढुकड़ा के बच्चों ने म्यूजिक योगा, आरकेजे श्रवण वाणी दिव्यांग केंद्र के बच्चों ने एक्शन सांग, सैंट जैवियर स्कूल के बच्चों ने राजस्थानी डांस, एवी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने एक्रोबैटिक डांस, द सिरसा स्कूल सिरसा के बच्चों ने हरियाणवी डांस, कस्तुरबा गांधी विद्यालय रत्ताखेड़ा के बच्चों ने भंगड़ा, गुरूनानक हाई स्कूल के बच्चों ने राधा कृष्ण डांस, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने गिद्दा व डीएवी स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में 18 विभागों द्वारा झांकियों के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कुशल मंच संचालन जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय के लेखाकार मक्खन सिंह ने किया।
ये रहे मौजूद
समारोह में सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया, उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, एडीसी लक्षित सरीन, एएसपी उत्तम, जिलाध्यक्ष भाजपा शीशपाल कंबोज, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा, एसडीएम राजेंद्र कुमार, जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष चंद्र, एनसीसी ऑफिसर रमेश कुमार बाना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।