home page

निष्क्रिय/अनक्लेम्ड खातों की जानकारी लेकर उचित प्रक्रिया से राशि का करें दावा: राजीव गर्ग

 | 
Get information about inactive/unclaimed accounts and claim the amount through proper process: Rajiv Garg

mahendra india news, new delhi
सिरसा। आपकी पूंजी-आपका अधिकार विशेष जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला सिरसा में कैंप का आयोजन भारत सरकार के वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग द्वारा अक्टूबर से दिसंबर 2025 तिमाही के लिए आपकी पूंजी-आपका अधिकार विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों में पड़ी बेदावा राशि के संबंध में खाताधारकों को जागरूक करना एवं उन्हें अपनी राशि प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करना है। इसी क्रम में जिला सिरसा में शनिवार की प्रात: 11.30 बजे, संकाय आवास चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी, सिरसा में एक जनजागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक महाप्रबंधक पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय सिरसा राजीव गर्ग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ही संजीव कुमार अग्रणी जिला प्रबंधक सिरसा तथा सभी बैंकों के डीसीओ, एलआईसी ऑफिस, पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर मुख्यअतिथि राजीव गर्ग ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने तथा अपने परिजनों के निष्क्रिय/अनक्लेम्ड खातों की जानकारी लेकर उचित प्रक्रिया के माध्यम से राशि का दावा करना चाहिए। उन्होंने सभी से अपील की कि वे इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, ताकि भारत सरकार के इस जनहितकारी अभियान को सफल बनाया जा सके।

संजीव कुमार अग्रणी जिला प्रबंधक, सिरसा ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा अभियान की पृष्ठभूमि, उद्देश्य एवं महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। तत्पश्चात राजीव गर्ग मंडल प्रमुख, पंजाब नैशनल बैंक, सिरसा ने इस पहल को एक सकारात्मक और आमजनहितकारी कदम बताते हुए सभी से सामूहिक प्रयासों द्वारा इसे सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जिले में कार्यरत सभी बैंकों के जिला अधिकारी, नियंत्रक अधिकारी, प्रमुख बीमा कंपनियों, म्यूचुअल फंड एवं पेंशन फंड विभागों के अधिकारियों सहित लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

WhatsApp Group Join Now

एल डीएम ने जानकारी दी कि इस अभियान के दौरान 100 से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है तथा एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि का दावा किया जा चुका है। कैंप में बैंकों एवं बीमा कंपनियों द्वारा प्रतिभागियों को संबंधित प्रक्रियाओं एवं दावों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में संजीव कुमार अग्रणी जिला प्रबंधक, सिरसा ने सभी उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।