home page

हरियाणा के हर्षित ने 73 किलो भारवर्ग में तीसरी एशियन यूथ गेम्स में जीता कांस्य पदक

 | 
Haryana's Harshit won bronze medal in 73 kg weight category in the 3rd Asian Youth Games

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। बहरीन में आयोजित तीसरी एशियन यूथ गेम्स-2025 में सिरसा, हरियाणा के हर्षित ने 73 किलो भारवर्ग में कांस्य पदक जीत कर भारत को जूडो का पहला पदक दिलाकर जिले व प्रदेश को गौरवांवित किया है। हर्षित ने जॉर्डन के खिलाड़ी को हराकर भारत के लिए यह पदक हासिल किया और 2026 में होने वाले यूथ ओलिंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया है।

हर्षित ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां अर्चना जूडो कोच, सिरसा स्टेडियम के जूडो खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन, जूडो फेडरेशन ऑफ  हरियाणा/इंडिया के  सदस्यों, पूरे भारत के जूडो के जानकारों और स्कूल अध्यापकों को दिया है, जिनके लगातार सहयोग व प्रोत्साहन से उसने यह मुकाम हासिल किया है। हर्षित की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। हर्षित का कहना ह कि उसका सपना भारत के लिए यूथ ओलंपिक में खेलकर भारत के लिए पदक जीतने का है।