जेसीडी शिक्षण महाविद्यालय SIRSA में छात्राओं ने शिक्षिकाओं को लगाई मेहंदी
mahendra india news, new delhi
जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ, सिरसा में स्थित जननायक चौ. देवीलाल शिक्षण महाविद्यालय में करवाचौथ पर महिला प्रकोष्ठ की ओर से मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के सभागार में महानिदेशक डॉ. जयप्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता में छात्राओं ने भाग लिया और अपनी उत्कृष्ट मेहंदी कला का प्रदर्शन किया। छात्राओं ने शिक्षिकाओं के हाथों पर सुंदर और आकर्षक मेहंदी डिज़ाइन उकेरे। उन्होंने इंडो-अरेबिक, राजस्थानी, गुजराती, मारवाड़ी-अरेबिक जैसी पारंपरिक और आधुनिक शैलियों का प्रयोग कर अपनी रचनात्मकता और सौंदर्यबोध का सुंदर प्रदर्शन किया। फूल-पत्तियों, कोयरी और ज्यामितीय आकृतियों जैसे नवीनतम डिज़ाइनों ने सभागार को सृजनात्मकता की खुशबू से भर दिया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. जयप्रकाश ने कहा कि करवा चौथ हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है, जो सुहागिन महिलाओं के प्रेम, विश्वास और समर्पण का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि करवा चौथ से पूर्व आयोजित यह प्रतियोगिता न केवल एक मनोरंजक गतिविधि है, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने का माध्यम भी है। उन्होंने कहा, “मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता एक ऐसा मंच है जो महिलाओं को अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने में अहम भूमिका निभाती है।”
प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा निर्णायक मंडल द्वारा की गई। प्रियंका कौशल्या ने अपनी आकर्षक डिजाइनिंग और सटीक रेखांकन के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया। सोनिया कुमारी को उनकी सुंदर कलात्मक प्रस्तुति के लिए द्वितीय स्थान से सम्मानित किया गया। वहीं, विषाखा और प्रियंका कम्बोज ने अपनी विशिष्ट शैली और रचनात्मकता के बल पर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त, एक छात्रा को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।यह प्रतियोगिता महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. कंवलजीत कौर के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
