home page

लैंग्वेज स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम: विद्यार्थियों की भाषाई दक्षता एवं संप्रेषण कौशल को विकसित करने का काम करेगा: चंद्र प्रकाश शर्मा

 | 
Language Skill Development Training Programme: Will work to develop linguistic proficiency and communication skills of students: Chandra Prakash Sharma

mahendra india news, new delhi
सिरसा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) डिंग, सिरसा में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सिरसा एवं डाइट प्राचार्या विजय लक्ष्मी के आदेशानुसार, डाइट प्रभारी सुरेंद्र सिंह नूनिया के निर्देशन एवं डाइट आईएफआईसी विंग अध्यक्ष चंद्र प्रकाश एवं कार्यक्रम कॉर्डिनेटर राकेश मोहन की देखरेख में जिले के समस्त खंडों में कार्यरत टीजीटी अंग्रेजी हेतु लैंग्वेज स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है।

उद्घाटन समारोह में डाइट आईएफआईसी विंग अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा ने उपस्थित टीजीटी अंग्रेजी को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों की भाषाई दक्षता, संप्रेषण कौशल और क्रिटिकल थिंकिंग क्षमता को विकसित करते हुए शिक्षकों की स्पीकिंग, रीडिंग, राइटिंग एवं लिसनिंग स्किल्स को सुदृढ़ करने में कारगर सिद्ध होगा। इसके पश्चात एससीईआरटी हरियाणा से प्रशिक्षित एमटी राकेश मोहन, पवन कनोजिया एवं सुरेश कुमार ने इंग्लिश लैंग्वेज स्किल डेवलपमेंट से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने विस्तार व्याख्यान प्रस्तुत किए। इस मौके पर डाइट प्रवक्ता डा. सतबीर न्योल, डा. मनोज पूरी, डा. राजेश खुराना, दलीप गोदारा, सतपाल सिंह, डा. अनिल कुमार एवं संदीप कुमार सहित समस्त स्टाफ  सदस्य उपस्थित रहे।
 


-डाइट डिंग सिरसा में जिले के समस्त खंडों में कार्यरत टीजीटी अंग्रेजी हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर आधारित तीन दिवसीय टीजीटी अंग्रेजी हेतु लैंग्वेज स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरू किया गया है। इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत सभी टीजीटी अंग्रेजी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण लेने के बाद अध्यापक, कक्षा-कक्ष में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उन्हें आत्मविश्वास के साथ अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने का काम करेंगे।
-डा. राकेश मोहन, कॉर्डिनेटर इंग्लिश लैंग्वेज स्किल डेवलपमेंट, प्रशिक्षण कार्यक्रम, डाइट डिंग सिरसा।

WhatsApp Group Join Now