home page

SIRSA ऑटो मार्केट मंदिर में धूमधाम से मनाया भगवान विश्वकर्मा दिवस कार्यक्रम

 | 
Lord Vishwakarma Day program celebrated with great pomp in SIRSA Auto Market Temple

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। ऑटो मार्केट स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष्य में बाबा विश्वकर्मा का जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से प्रधान अनिल बांगा व संरक्षक सोहनलाल चावला की अध्यक्षता में मनाया गया। सर्वप्रथम सुबह 7.15 बजे पूजा की गई। 8.15 पर हवन यज्ञ किया गया, जिसमें उपस्थित दुकानदारों व मिस्त्रियों ने आहूति डाली। उसके बाद सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया।

दोपहर 12.15 बजे लंगर भंडारा लगाया गया, जोकि बाबा की ईच्छा तक चला। प्रधान अनिल बांगा ने बताया कि ऑटो व्यवसायी, मिस्त्रीगण पव उद्योगपति इस दिन अपने कार्य को विश्राम देकर विश्वकर्मा बाबा की पूजा अर्चना करते हंै। उन्होंने कहा कि बाबा की अपार कृपा भक्तों पर बनी रहे व हर वर्ष बाबा के भक्त विश्वकर्मा दिवस इसी प्रकार मनाते रहें। पंडित दलीप त्रिपाठी, पंडित अंशुल त्रिपाठी व केशवराम माली, जोकि पिछले काफी वर्षों से बाबा के मंदिर का रख-रखाव व विधि-विधान  द्वारा परिवार सहित सेवा करते आ रहे हंै।

इस मौके पर पृथ्वीराज, कृष्ण खारिया, स. कृपाल सिंह, ओमप्रकाश छाबड़ा, सुभाष, लादूराम, नरेंद्र सिंह, बालकिशन, आरके मेहता, हरीश तनेजा, प्रतापसिंह, गुरदेव सिंह, रामा क्लब परिवार व सन्नी मेंबर, मिस्त्रीगण व नगरवासी उपस्थित थे।