home page

माहकुंभ मेला स्पेशल बीकानेर पाटलीपुत्र बीकानेर ट्रेन इस दिन होगी शुरू, देखे रूट व टाइम

 | 
Mahkumbh Mela special Bikaner Patliputra Bikaner train will start on this day, see route and time
mahendra india news, new delhi

रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है। रेलवे विभाग ने ट्रेन संख्या 04721, बीकानेर-पाटलीपुत्र महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08 फरवरी.25 व 15.02.25 को बीकानेर से 19.00 बजे रवाना तीसरे दिन 02.00 बजे पाटलीपुत्र पहुॅचेगी। 

इसी प्रकार गाडी संख्या 04722, पाटलीपुत्र- बीकानेर महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.02.25 व 17.02.25 को पाटलीपुत्र से 04.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.30 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नापासर, सूडसर, श्रीडूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, सतनाली, महेन्द्रगढ, रेवाडी, गुडगॉव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस ट्रेन में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल  24  डिब्बे  होगे।