नाथुसरी चोपटा पुलिस ने धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने की साजिश में एक आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा
mahendra india news, new delhi
जिला पुलिस सिरसा ने धोखाधड़ी कर जमीन हड़पनेकी एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी राजेन्द्र सिंह पुत्र ख्यालीराम निवासी गांव जसानियां, जिला सिरसा को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के साथ सिरसा पुलिस ने जमीन हड़पने की सुरक्षा और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है!
थाना प्रभारी नाथुसरी चोपटा निरीक्षक राधेश्याम ने बताया की ASI दीपक कुमार, पुलिस चौकी कागदाना ने शिकायत कर्ता कृष्ण कुमार पुत्र नत्थूराम निवासी गुसाईआना ,जिला सिरसा की शिकायत पर आरोपी की तलाश के लिए वे अपनी टीम सहित गांव जसानियां पहुंचे थे। पुलिस टीम को देखकर आरोपी राजेन्द्र सिंह भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पीछा कर काबू किया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने वर्ष 2020 में अपने खेत पड़ोसी कृष्ण कुमार पुत्र नत्थूराम निवासी गुसाईआना की अनपढ़ता और अज्ञानता का फायदा उठाकर उसे धोखे से तहसील नाथूसरी चौपटा ले जाकर उसकी एक एकड़ जमीन अपनी पुत्रवधु के नाम पर रजिस्ट्री करवा ली थी। आरोपी ने स्वीकार किया कि बाद में जब जमीन का मामला खुल गया तो उसने उक्त भूमि को अपनी पुत्रवधु के नाम से अपने बेटे के नाम पर रजिस्ट्री दर्ज करवा दिया ताकि पीड़िता कोई केस दर्ज न कर सके।
इस गंभीर अपराध के आधार पर उक्त अभियोग पर थाना नाथूसरी चौपटा में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पर्याप्त सबूतों के आधार पर एक आरोपी राजेन्द्र सिंह पुत्र ख्यालीराम निवासी गांव जसानियां जिला सिरसा को विधिवत गिरफ्तार किया गया और आज उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सिरसा पुलिस की यह कार्रवाई धोखाधङी कर जमीन हङपने से संबंधित फर्जीवाड़ों पर नकेल कसने और भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश देने की दिशा में महत्वपूर्ण है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस तरह के अपराधों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
जिला पुलिस सिरसा जनता से अपील करती है कि धोखाधङी कर जमीन हङपने के दुरुपयोग से संबंधित किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस के साथ साझा करें, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके
अभियोग संख्या 146 दिनांक 1507.2025 धारा 406,420 IPC थाना नाथुसरी चोपटा सिरसा
