ओलंपियन नवजोत कौर ने किया जीएनसी के 68वें खेलकूद समारोह का आगाज
राजकीय नेशनल महाविद्यालय, सिरसा में 68वें वार्षिक खेलकूद समारोह का भव्य आगाज किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में भीम अवार्डी ओलंपियन भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान सुश्री नवजोत कौर ने शिरकत की। सुश्री नवजोत कौर खेल जगत का एक भव्य सितारा है, जिन्होंने रियो ओलंपिक 2016, टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करने के साथ-साथ 2011 से 2013 तक भारतीय महिला हॉकी टीम का हिस्सा रही हैं। 2023 हॉकी 5s एशिया कप में सुश्री नवजोत कौर ने कप्तान के रूप में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया।
2019 में सुश्री नवजोत कौर को राज्य स्तर पर खेलों के लिए सर्वोच्च सम्मान 'भीम अवार्ड' से सम्मानित किया गया। गोरतलब है कि सुश्री नवजोत कौर की सास श्रीमती भूपिंद्र कौर भी एशियन गेम्स में भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य रही हैं। आज के समारोह में सुश्री नवजोत कौर के साथ उनके ससुर सरदार रणधीर सिंह भी उपस्थित रहे। सुश्री नवजोत कौर की उपस्थिति ने खेल समारोह की भव्यता को उच्चतम शिखर प्रदान किया।
संपूर्ण खेल समारोह का आयोजन खेल विभागाध्यक्ष डॉ. बलदेव सिंह के कुशल संयोजन में हुआ। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. रमेश सोनी ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. शेर सिंह, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. बब्लेश झोरङ, डॉ. भारती शर्मा के कुशल नेतृत्व में सभी खेल प्रतिभागी, एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस स्वयंसेवकों ने मार्च पास्ट के साथ मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया। प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह ने उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथि गणों का स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि भीम अवार्डी ओलंपियन सुश्री नवजोत कौर ने अपने ऊर्जावान एवं प्रेरणास्पद संबोधन के पश्चात ध्वजारोहण कर 68वें खेलकूद समारोह का शुभारंभ किया। सभी प्रतिभागियों ने खेल नियमों एवं मर्यादाओं की अनुपालना करने,
निष्ठा व ईमानदारी से खेलने तथा खेल एवं महाविद्यालय का सम्मान बनाए रखने की शपथ ली। समारोह के दौरान अतिथिगणों के सम्मान में श्री गुरप्रीत सिंह, ब्रह्मजीत सिंह व राहुल के नेतृत्व में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा हरियाणवी नृत्य एवं पंजाबी भंगड़े की आकर्षक एवं मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। खेलकूद समारोह के पहले दिन 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मी दौड़, हाई जंप, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप, हैमर थ्रो, शॉट पुट थ्रो, 400 मीटर रिले दौड़, जैवलिन थ्रो इत्यादि के साथ-साथ महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों की 100 मीटर दौङ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मंच संचालन की भूमिका डॉ. स्मृति कंबोज, डॉ. साक्षी मेहता, प्रो. रमेश सोनी व श्री कर्मवीर कौशिक ने निभाई। उल्लेखनीय है खेलकूद प्रतियोगिताओं की इसी श्रृंखला में तीन किलोमीटर, पांच किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर दौड़ पूर्व में दिनांक 10 और 11 अक्टूबर को आयोजित करवाई गई।
छात्रों की 3 किलोमीटर दौड़ में लवप्रीत कौर, पलक, सुमन व संदीप रानी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। छात्रों की 5 किलोमीटर दौड़ में संदीप कुमार, प्रवीण, रोहित सचदेवा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों की 10 किलोमीटर दौड़ में रोहित सचदेवा, संदीप कुमार व दिनेश ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया महाविद्यालय के बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र राहुल ने सुश्री नवजोत कौर का आकर्षक छायाचित्र बनाकर उन्हें स्मृति स्वरूप भेंट किया। सुश्री नरजोत कौर ने महाविद्यालय एवं खेल विभागाध्यक्ष डॉ. बलदेव सिंह, जो सुश्री नवजीत कौर के कोच भी रहे हैं, को स्मृति चिन्ह भेंट किया। महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों ने इस भव्य आयोजन में अपने सराहनीय भूमिका निभाई समारोह के प्रथम दिवस की संध्या पर प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह ने सभी स्टाफ सदस्यों स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों का इस सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
