home page

युवा महोत्सव में प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा, युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का बेहतरीन मंच है युवा महोत्सव: प्रो. विजय कुमार

 | 
Participants showcased their talent at the Yuva Mahotsav, Yuva Mahotsav is a great platform for youth to hone their talent: Prof. Vijay Kumar

mahendra india news, new delhi
सिरसा। जिला प्रशासन सिरसा व युवा अधिकारिता व उद्यमिता विभाग के अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शुभांरभ मुख्य अतिथि वीरन्ेद्र सिंह सहरावत, अतिरिक्त उपायुक्त सिरसा, प्रो. विजय कुमार, कुलगुरू व कुलसचिव डा. सुनील कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद भाना की अध्यक्षता मेें सभी प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई जिला सिरसा द्वारा मुख्या अतिथि का स्वागत किया गया। आईटीआई की छात्राओं ने सस्कृति वंदना व विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियां दी। प्रो. विजय कुमार, कुलगुरू सीडीएलयू ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि यह मंच युवाओं को उनकी योग्यता प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है।

जब प्रतिभागी समुह प्रतियोगिता में भाग लेते हैं, वह एक-दूसरे से तालमेल करते हुए प्रस्तुति देते हैं, जिससे उनमें संयुक्त रूप से सही फैसले लेने की प्रतिभा का विकास होता है, जो आगे उनके भविष्य में देश, समाज इत्यादि के विकास में महत्वपूर्ण संयुक्त फैसले लेने में कारगर साबित होता है। मंच का संचालन बलजीत सिंह सिंधू व रणजीत सिंह ने करते हुए युवाओं को स्वामी विवेकानन्द व भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर हर क्षेत्र में आगे आने बारे प्रेरित किया। युवा महोत्सव के प्रथम दिन विभिन्न विद्यालयों/महाविद्यालय व आईटीआई के लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला, कविता लेखन, कहानी लेखन व विज्ञान मेले में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।  

WhatsApp Group Join Now


कार्यक्रम में सभी प्रधानाचार्य रा. औ. प्र. संस्थान, राकेश कुमार, वेदप्रकाश, उग्रसेन, राजेनद्र पाल, बुधराम, प्रेम, वर्ग अनुदेशक श्यामसिंह, गुरदयाल, अनिल चहल, अनिल बैनीवाल, मनदीप कौर, प्रितमा, श्वेता, रमनलता, मीनाक्षी, पुष्पा, लक्ष्मी, वरिन्द्र सिंह, सुखप्रीत, अमित सेठी, कपिल शर्मा, अश्वनी, दयाराम, अजय, प्रभुदयाल, सिंगारा इत्यादि ने भाग लिया। दूसरे दिन लोक गीत, लोक नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।