डेढ़ माह से सीवरेज युक्त पानी पीने को मजबूर सिरसा शहर की गली थानेदार वाली के बाशिंदे
mahendra india news, new delhi
सिरसा शहर के वार्ड नंबर 20 स्थित गली थानेदार वाली के बाशिंदे पिछले करीब डेढ़ माह से सीवरेज युक्त पानी पीने को मजबूर हंै। गली निवासी रोहित शर्मा, अंजनी गोयल, संदीप, रामजी गोयल, सन्नी गोयल, कुलदीप गोयल, नरेश गोयल ने बताया कि पिछले करीब डेढ़ माह से उनके पेयजल कनैक्शन में सीवरेज का पानी मिक्स होकर आ रहा है, जिससे काफी लोग बिमार भी पड़ चुके हंै।
उन्होंने बताया कि समस्या को लेकर अनेक बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन किसी ने भी समस्या की ओर गौर करना उचित नहीं समझा। गली निवासियों ने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा बार-बार संपर्क करने के बाद भी आश्वासन ही दिया जा रहा है।
अक्सर ये देखा गया है कि प्रशासनिक व विभाग के अधिकारी किसी अनहोनी के बाद ही समस्या के प्रति गौर कर रहे हंै। बार-बार शिकायत करने के बाद भी समस्या की ओर गौर न करने से यही प्रतीत हो रहा है कि अधिकारी किसी घटना का इंतजार कर रहे हों। गली निवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सीवरेज युक्त पानी से अगर कोई महामारी फैलती है तो उसके लिए संबंधित विभाग के अधिकार ही जिम्मेवार होंगे।
