home page

शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज SIRSA में इंटर कॉलेज क्विज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

 | 
Shah Satnam Ji Boys College SIRSA organised a grand inter-college quiz competition

mahendra india news, new delhi
सिरसा। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज सिरसा में इंटर कॉलेज क्विज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कॉलेजों से आए विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा और ज्ञान क्षमता का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामान्य ज्ञान, विज्ञान, तकनीक, इतिहास और समसामयिक घटनाओं के प्रति रुचि बढ़ाना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता और प्रतिस्पर्धात्मक दृष्टिकोण को सशक्त बनाती हैं। कुल सात टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें रैपिड फायर, ऑडियो-वीडियो, करेंट अफेयर्स और ब्रेन स्टॉर्मिंग राउंड शामिल थे। प्रतिभागियों ने हर चरण में तेज बुद्धिमत्ता और उत्कृष्ट स्मरण शक्ति का परिचय दिया।

परिणामों में जेसीडी कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग ने प्रथम स्थान, शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज ने द्वितीय स्थान और सीएमके पीजी कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि पुस्तकीय ज्ञान के साथ प्रतियोगितात्मक गतिविधियां विद्यार्थियों के जीवन कौशल को निखारती हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज भविष्य में राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

WhatsApp Group Join Now

निर्णायक मंडल में वरिष्ठ प्राध्यापकों ने निष्पक्ष निर्णय लिया, वहीं कार्यक्रम का संचालन क्विज कोऑर्डिनेटर ने उत्कृष्ट रूप से किया। इस आयोजन ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को नया मंच प्रदान किया और यह साबित किया कि शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज शिक्षा के साथ बौद्धिक विकास के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।