SIRSA जिला शिक्षा अधिकारी ने स्काउट मास्टर आनंद प्रकाश को किया सम्मानित
Mahendra india news, new delhi
सिरसा। उत्तरप्रदेश के अयोध्या में आयोजित राष्ट्रीय रक्तदान महोत्सव में सिरसा के स्काउट मास्टर आनंद प्रकाश कारगवाल को सम्मानित किए जाने पर जिला शिक्षाधिकारी सिरसा ने भी उन्हें अपने कार्यालय में सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि सिरसा के स्काउट मास्टर आनंद प्रकाश कारगवाल राजकीय माध्यमिक विद्यालय चौबुर्जा में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं और उन्होंने अब तक 39 बार रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाने के लिए नेक कार्य किया है।
इस उपलब्धि के लिए आनंद प्रकाश कारगवाल को राष्ट्रीय सेवा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं ने शिक्षक आनन्द प्रकाश कारगवाल की सामाजिक सेवाओं की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर उनके साथ भारत स्काउट एवं गाइड सिरसा के सचिव सुखदेव सिंह ढिल्लों भी मौजूद थे।
