SIRSA प्राचीन श्री श्याम मंदिर में चार दिवसीय कार्तिक मेला महोत्सव शुरू
mahendra india news, new delhi
सिरसा नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में गुरुवार से चार दिवसीय कार्तिक मेला महोत्सव शुरू हो गया। पहले दिन श्री श्याम बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई और बाबा ने नगर भ्रमण किया। इस दौरान सारा शहर बाबा के जयकारों से गूंज उठा। चारों तरफ बाबा की महिमा के रस की ऐसी जबरदस्त बरसात हुई कि पूरा वातावरण श्याम मय हो कर महकने लगा।
श्रद्धालु झूमते नाचते गाते हुए शोभा यात्रा की शान बढ़ाते हुए आगे बढ़ते रहे और बाजारों में दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग हाथ बांधे बाबा के जयकारे लगाते हुए इस अद्भुत नजारे के साक्षी बनते रहे। आगे आगे बाबा का पावन निशान थामे महिलाओं पुरुषों और किशोर युवाओं का बड़ा रैला चल रहा था और बैंड बाजों ढोल नगाड़ों की अलग अलग टोलियां मस्त धुनों पर बाबा का गुणगान करते हुए चल रही थी।
जगह-जगह स्वागत द्वार एवं श्रद्धालुओं के सम्मान में जलपान स्टॉल लगाए गए जिन पर पहले से मौजूद बड़ी संख्या में श्याम प्रेमियों ने बाबा का स्वागत किया और आशीर्वाद लिया। उन्होंने दिल से बाबा के रथ के साथ चल रहे श्रद्धालुओं को जलपान करवाया। इससे पहले मंदिर परिसर में सुबह गणेश पूजन किया गया और रजत जड़ित श्री श्याम निशान पूजन हुआ
जिसमें उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रौ गणेशी लाल एवं मनीष सिंगला ने श्रद्धा से मंत्रोच्चारण के साथ पूजन करवाया। दोपहर 2 बजे रथ पर सवार बाबा की श्रंगार आरती की गई जिसमें श्रीमती तारा देवी शर्मा, सह संरक्षक तेजपाल शर्मा व मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं ने शिरकत की। देर शाम शहर के सभी प्रमुख बाजारों से होते हुए बाबा का रथ पुन: मंदिर पहुंचा जहां रथ पर ही संध्या आरती के साथ यात्रा संपन्न हुई। इस अवसर शिव लाल सिंगल, बजरंग लाल सारडा, तेजपाल शर्मा, अश्वनी बंसल राजेश बांसल, विकास कोचरी, नवीन गोयल, रमन सर्राफ, हर्ष महिपाल, राजेश गोयल, अनिल गाबा, दीपक गुप्ता, मनीष सोनी हेमंत साहुवाला आदि मौजूद रहे(
