एसकेएम गैर राजनीतिक द्वारा गुरुद्वारा श्री चोरमार साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें सालाना शहीदी शताब्दी को समर्पित सजाया गया कीर्तन दरबार:लखविंदर सिंह औलख
mahendra india news, new delhi
सिरसा। भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक (भारत) द्वारा गुरुद्वारा श्री चोरमार साहिब के मुख्य सेवादार संत बाबा गुरपाल सिंह के सहयोग से श्री गुरु तेग बहादुर साहब, भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दयाला जी के 350वें सालाना शहीदी शताब्दी को समर्पित गुरुद्वारा चोरमार साहिब में आज श्री अखंड पाठ साहब के भोग उपरांत कीर्तन दरबार सजाया गया।
जिसमें तख्त श्री दमदमा साहिब (तलवंडी साबो) के जत्थेदार सिंह साहब ज्ञानी टेक सिंह धनौला ने संगत को संबोधित किया। हजूरी रागी श्री दरबार साहिब तेजेंद्र सिंह और गुरुद्वारा जामनी साहिब के हेड ग्रंथि ज्ञानी बलविंदर सिंह ने श्री गुरु तेग बहादुर, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी धर्म और मानवता के लिए दी गई शहादत के बारे में संगत को विस्तार से बखान किया।
इस समागम में जत्थेदार बाबा जगतार सिंह कार सेवा गुरुद्वारा चिल्ला साहब सिरसा वाले, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मेंबर बाबा गुरमीत सिंह त्रिलोकेवाला, बाबा निर्मल सिंह मलड़ी, बाबा प्रेम सिंह देसूजोधा, बाबा कुलदीप सिंह साहुवाला, हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से कुलदीप सिंह जोगेवाला, बिंदर सिंह कालांवाली, अमृत पाल सिंह ओढ़ां व एसकेएम गैर राजनीतिक से इंद्रजीत सिंह कोटबुढा, सुखजीत सिंह हरदोझंडे, सुखजिंदर सिंह खोसा, गुरिंदर सिंह भंगू, गुरसेवक सिंह धालीवाल पहुंचे।
एसकेएम के राजनीतिक (भारत) द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें सालाना शहीदी शताब्दी को समर्पित शहीदी समागम गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब, बाबा बकाला (पंजाब) में वीरवार, 11 दिसंबर को करवाया जाएगा।
