स्कूलों के समीप सडक़ पर बनेंगे गति अवरोधक, लगेंगे साइन बोर्ड
दुर्घटनाएं रोकने के लिए संबंधित विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें और समय-समय पर उन स्थानों का निरीक्षण जरूर करें जहां दुर्घटनाएं हुई है। ये निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। इस बैठक में आरटीए संजय कुमार, जिला वन अधिकारी सतीश कुमार,
डीएसपी कालांवाली संदीप सिंह, डीएसपी ट्रेफिक संजीव कुमार, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विपिन, सुभाष भांभू, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता कंवलदीप सिंह, एसडीओ श्रवण बैनीवाल, ट्रैफिक इंस्पेक्टर शमशेर सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार, सौरभ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद डा. सुभाष चंद्र, एसडीएम डबवाली अर्पित संगल, एसडीएम ऐलनाबाद पारस भागोरिया, एसडीएम कालांवाली मोहित कुमार वीडियो कॉफ्रेंस से बैठक में शामिल हुए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिले में जिन स्थानों पर अधिक दुर्घटनाएं हुई है, उनका चिन्हित करने के साथ ही वहां दुर्घटनाएं फिर से न हो, इसके लिए सभी जरूरी उपाय करने होंगे। कुछ स्थानों पर तकनीकी खामी व यातायात नियमों की अनदेखी दुर्घटना का कारण बन जाती है, जिन स्थानों पर टहनियां सडक़ तक आ रही है, वहां से उन्हें हटा दिया जाए और जिन स्थानों पर तीखे मोड़ है, वहां संकेत चिन्ह पहले से ही लगाए जाएं। बैठक में बताया गया कि गांव मौजूखेड़ा में कुछ समय पूर्व हुई सडक़ दुर्घटना के बाद वहां रंबल स्ट्रिप (गति अवरोधक) लगा दी गई है ताकि वाहनों की गति अधिक न रहे।
स्पीड ब्रेकर जरूरत हो तो बनाए जाएं
बैठक में शेरगढ कट के पास भारतमाला प्रोजेक्ट पर हादसे होने के मामले में अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि यहां एक्सीडेंट प्वाइंट को खत्म करना है और इसके लिए स्पीड ब्रेकर, कैट आईज व साइन बोर्ड लगाए जाने चाहिए। उन्होंने भारतमाला से मिलाने वाले ऐलनाबाद रोड पर दोनों सडक़ों पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाने के बारे में भी कहा।
उन्होंने डबवाली-संगरिया रोड संपर्क मार्ग, ऐलनाबाद रोड पर मसीतां के समीप सडक़ पर आ रहे पेड़ों की कटाई व छंटाई संबंधी जानकारी हासिल की। एडीसी ने ऐलनाबाद से नेशनल हाईवे नंबर नौ को जोडऩे वाले संपर्क मार्ग पर भी स्पीड ब्रेकर बनाए जाने, कैट आई लगाने व साइन बोर्ड लगाने के संबंध में निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने भूर्टवाला से खिनानियां रोड पर पुलिया के क्षतिग्रस्त होने पर कार्य की प्रगति को लेकर कहा कि एक माह से लंबित कार्य अभीतक पूरा नहीं हुआ है, सिंचाई विभाग एक सप्ताह में इसे दुरूस्त कर इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करवाए। बैठक में गांव ओटू में रोड पर बनाए गए स्वागत द्वार को हटाने को लेकर भी जिला परिषद के सीईओ निर्देश दिए।
बैठक में खुइयां मलकाना टोल पर शौचालय को दुरुस्त करने के संबधी मुद्दे पर एनएचआई के अधिकारियों ने बताया कि शौचालय के लिए नए टेंडर निकाले जा रहे हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जबतक टेंडर नहीं होते तबतक शौचालय की साफ सफाई दुरुस्त रखी जाए।
स्कूलों के पास बनाए जाएंगे गति अवरोधक
बैठक में अतिक्ति उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सडक़ के समीप के स्कूलों के पास गति अवरोधक बनाए जाएं। इसके साथ-साथ साइन बोर्ड व सफेद पट्टïी भी लगाई जाए। बैठक में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के कार्यों की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा नई बस का प्रबंध किया जाता है तो इसकी जानकारी आरटीए को दी जाए और आरटीए संबंधी गाड़ी की जांच करेंगे। आरटीए ने बताया कि जिले में 900 स्कूल बसें हैं, जिनकी समय-समय पर जांच की जा रही है और कमियां पाए जाने पर चालान भी किए जा रहे हैं।
