बेटी के घर के मुर्हूत कार्यक्रम से डबवाली वापस लौट रहा था परिवार, दुर्घटना में पति-पत्नी और बेटे की मौत

 | 
The family was returning to Dabwali from the Muhurta ceremony of their daughter's house, husband, wife and son died in the accident
mahendra india news, new delhi

बेटी के घर के मुर्हूत कार्यक्रम से सिरसा के डबवाली से परिवार वापस लौट रहा था। इस दौरान पंजाब के पटियाला जिले में एक सड़क दुर्घटना में डबवाली के एक व्यवसायी पवन बब्बर उनकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई। इस दुखद घटना से सिरसा व डबवाली में शोक की लहर है। 
पवन बब्बर डबवाली के प्रमुख व्यवसायी थे। वे नई अनाज मंडी में स्थित फर्म मैसर्ज ओमप्रकाश पवन कुमार, चौटाला रोड पर गांव शेरगढ़ के समीप स्थित शैलर बब्बर राइस मिल के संचालक थे।


जानकारी के अनुसार पटियाला जिले के गांव बहादुरगढ़ के समीप गुरुवार को करीबन दो बजे हुए भीषण सड़क दुर्घटना में डबवाली निवासी दंपती तथा उनके बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान डबवाली के वार्ड नंबर 10 स्थित गली पप्पू चक्की वाली निवासी 64 साल के पवन बब्बर उर्फ पम्मा, उनकी पत्नी 62 साल कुसुमलता तथो 24 वर्षीय बेटे सिद्धांत उर्फ काका के रूप में हुई है।


जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि परिवार 27 मई 2025 को चंडीगढ़ गया था। वहां बब्बर की छोटी बेटी रश्मि के घर का 28 मई को शुभ मुहूर्त कार्यक्रम था। इस कार्यक्र्रम में बड़ी बेटी प्रिया अपने पति चयन मेहता के साथ शामिल हुई थी। दोनों परिवार डबवाली से इक्_े गए थे। वीरवार दोपहर करीब 12 बजे दोनों परिवार अलग-अलग गाड़ियों में सवार होकर वापिस डबवाली लौट रहे थे।
 

WhatsApp Group Join Now
News Hub