प्राचीन श्री श्याम मंदिर में राधाकृष्ण महारास नृत्य की भाव पूर्ण प्रस्तुतियों ने मोहा मन
mahedra india news, new delhiz
सिरसा। नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में चल रहे चार दिवसीय कार्तिक मेला महोत्सव के तीसरे दिन मंदिर प्रांगण में बाबा के श्रद्धालुओं की गहमा-गहमी रही। आज दोपहर मध्यान्ह आरती के बाद छप्पन भोग प्रसाद अर्पित किया गया, जो कि एकादशी उत्सव का सर्वोच्च महत्वपूर्ण कार्यक्रम था।

श्रद्धालुओं के जन सैलाब के बीच महा जयकारों से गूंज रहे बाबा के दरबार में शीश नवाने की होड़ लगी रही। शनिवार को सबसे पहले प्रात: 5 बजे प्रभात फेरी निकाली गई और 8 बजे मंदिर में पहुंचने वाली निशान यात्राओं का स्वागत किया गया।
इसके बाद दरबार में नटराज आर्ट ग्रुप द्वारा राधाकृष्ण महारास नृत्य की भाव पूर्ण प्रस्तुत किया गया। नृत्य के माध्यम से बाबा की महिमा का गुणगान का श्रद्धालुओं ने देर तक आनंद लिया। इससे पहले राम नगरिया नंदीशाला में गो दान कार्यक्रम आयोजित किया गया। दोपहर बाद मंदिर प्रांगण में एकादशी का भव्य श्री श्याम कीर्तन किया गया और प्रसाद वितरण हुआ।
इस अवसर पर तेजपाल शर्मा, अश्वनी बंसल, राजेश बांसल, विकास कोचरी, नवीन गोयल, रमन सर्राफ, हर्ष महिपाल, राजेश गोयल, अनिल गाबा, दीपक गुप्ता, मनीष सोनी, हेमंत साहुवाला, राजेश सिंगला, राजकुमार सर्राफ, रुपेश सिंगला, सरस्वती देवी, यज्ञदत्त वर्मा, जगदीश प्रसाद, बिमला देवी, नंदनी ड्रोलिया, हुंडी परिवार, जयदीप, मनीष जलंधरा आदि मौजूद रहे।
