गांव अरनिया वाली में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की HSEB वर्कर यूनियन के राज्य मीडिया सचिव को युवा क्लब ने किया सम्मानित
शहीद भगत सिंह युवा क्लब अरनिया वाली व ग्राम पंचायत अरनिया वाली के संयुक्त तत्वाधान में गांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें श्यामलाल खोड को एचसीसीबी वर्कर्स यूनियन का प्रांत प्रेस सचिव बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी । भाई श्यामलाल खोड को फूल मालाओं व पुष्प वर्षा से सम्मानित सम्मानित किया गया । पूरे गांव में हर्ष और उल्लास का माहौल था गांव के सरपंच कृष्ण खोथ ने गांव आए हुए सभी लोगों को मिठाई बांट कर खुशी जाहिर की और अपने शुभकामनाएं देते हुए बताया कि श्यामलाल खोड सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते हैं ।
इनको जिन कार्यकर्ताओं ने वोट देकर जीत दिलवाई है उनका गांव की ओर से आभार व्यक्त करते हैं । वह पूरे ग्राम वासियों की ओर से भाई श्याम लाल खोड को शुभकामनाएं देते हैं । शहीद भगत सिंह युवा क्लब के प्रधान संजय डूडी ने बताया कि श्यामलाल खोड शुरू से ही शहीद भगत सिंह युवा क्लब के सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं । नौकरी करते हुए भी वे युवा क्लब के साथ मिलकर के काम करते हैं व अपना कीमती समय क्लब को देकर प्रत्येक कार्य को निष्ठा पूर्वक संपन्न करवाते हैं । इसलिए हम उनको हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं ।
स्वामी विवेकानंद स्कूल अनियावली के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ रामकृष्ण खोथ ने भी आए हुए सभी युवा साथियों का आभार व्यक्त किया व भाई श्यामलाल खोड को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी । इसके साथ उन्होंने आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित भी किया l भाई श्यामलाल खोड ने आए हुए सभी ग्राम वासियों का , युवा क्लब के साथियों का व ग्राम पंचायत अरनियावाली का धन्यवाद किया उन्होंने बताया कि हम इस यूनियन में नौ लोगों का चुनाव हुआ है जो वर्कर्स यूनियन के लिए नीति निर्धारण का काम करेंगे इसमें मुझे 159 वोटो से जीत मिली है इसके लिए मैं मेरे गांव की ओर से सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं ।
और ग्राम पंचायत करने वाली , ग्राम वासियों व शहीद भगत सिंह युवा क्लब के सभी सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं उन्होंने मुझे गांव की भूमि पर सम्मान देकर मुझे गौरवान्वित किया है । मैं हमेशा गांव के किसी भी कार्य के लिए तत्पर रहूंगा । इस अवसर पर बंसीलाल जांगड़ा , जीतू सुथार राजेंद्र खोथ , मोहन मेहरा, राजकुमार वाल्मीकि , राकेश नेहरा , अजय बाजीगर आदि उपस्थित थे
