home page

हरियाणा में कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन हलवाईयों की मौत

 | 
Three confectioners killed as car collides with bike in Haryana
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की बड़ी खबरों में रोहतक जिले की है। जानकारी के अनुसार सोनीपत रोड पर बोहर व भालौठ गांव के बीच कार ने बाइक के टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीन हलवाईयों की मौत हो गई। मृतक तीनों सोनीपत के वार्ड नंबर एक के रहने वाले हैं और खरावड़ गांव में बाबा श्याम के भंडारे के कार्यक्रम से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि आईएमटी थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही शवों का पीजीआई में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शहर के वार्ड नंबर एक स्थित सुंदर सावरी गोशाला के समीप रहने वाले सोनू ने बताया कि उसके पिता 60 वर्षीय ईश्वर सिंहहलवाई का काम करते थे। उनके साथ में पड़ोस का 28 साल का राहुल व 45 साल का धर्मेंद्र  भी साथ मिलकर मिठाई बनाने का ठेका लेते थे। दो दिन पहले तीनों खरावड़ गांव स्थित बाबा श्याम के भंडारे में मिठाई बनाने आए थे।


 

बताया जा रहा है कि शनिवार को भंडारा खत्म हो गया। इसके बाद बाइक पर सवार होकर तीनों सोनीपत जा रहे थे। जब बोहर गांव से आगे शिव मंदिर के सामने पहुंचे। इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में ईश्वर व धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राहुल को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया। रविवार को राहुल ने भी दम तोड़ दिया। आईएमटी थाना पुलिस ने कार व क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी पंकज ने बताया कि जल्द आरोपी को काबू कर लिया जाएगा। शवों का पोस्टमार्टम करावा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 

WhatsApp Group Join Now