व्यापारियों की समस्याओं को लेकर मासिक बैठक में व्यापारियों ने किया मंथन
mahendra india news, new delhi
21 दिसंबर को होगी हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल की वार्षिक बैठक
सिरसा। व्यापारियों को दरपेश आ रही समस्याओं को लेकर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल की मासिक बैठक व्यापारी हीरालाल गर्ग के प्रतिष्ठान पर रविवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव व जिला प्रधान हीरालाल शर्मा ने की। बैठक में व्यापारियों को दरपेश आ रही समस्याओं को लेकर गहन मंथन किया गया।
हीरालाल शर्मा ने कहा कि शहर की सडक़ों को चारों साइड से खोद कर छोड़ दिया गया है, जिसके कारण लोगों को आवागमन में बाधा आ रही है। सडक़ों को खोदने के कारण व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया है।
सडक़ों के निर्माण को लेकर व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल जल्द जिला उपायुक्त से मिलेगा। इस मौके पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के शहरी प्रधान कीर्ति गर्ग ने बताया कि जिलाध्यक्ष हीरा लाल शर्मा की अध्यक्षता में आगामी 21 दिसंबर को वार्षिक बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें सभी ट्रेड एसोसिएशनस के प्रधान हिस्सा लेंगे। इस मौके पर अश्वनी बांसल, भीम सिंगला, प्रेम गुप्ता, नीटू, अमित गाबा, प्रवीन महिपाल, कंवलजीत सिंह संरक्षक, नरेश जिंदल, जशन गर्ग सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे।
