सीडीएलयू SIRSA में दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ
Two-day book exhibition inaugurated at CDLU SIRSA
mahendra india news, new delhi
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के विवेकानंद पुस्तकालय द्वारा माता अमृता देवी बिश्नोई भवन यूआईटीडीसी सेंटर में आयोजित होने वाली दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ सोमवार को सिरसा के उपायुक्त शंतनु शर्मा द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त सिरसा शांतनु शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सिरसा पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार ने की और कुलसचिव डॉ सुनील कुमार ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। अतिथियों ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए छात्रों को पुस्तक पढ़ने की आदत को जीवन में शामिल करने का संदेश दिया।
SIRSA उपायुक्त शांतनु शर्मा ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि पुस्तकें मानव जीवन की सच्ची मार्गदर्शक होती हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में भी पुस्तकें ज्ञान, चिंतन और सृजनशीलता का अनमोल स्रोत हैं। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों को नवीनतम अध्ययन सामग्री और शोध संसाधनों से परिचित कराएगी। इस अवसर पर कुलगुरु प्रोफेसर विजय कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन सदैव विद्यार्थियों और शोधार्थियों को सर्वोत्तम शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में पठन संस्कृति और बौद्धिक संवाद को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा कि पुस्तकें ज्ञान का सर्वोत्तम स्रोत हैं, जो व्यक्ति के व्यक्तित्व निर्माण, चिंतन और सृजनशीलता को विकसित करती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अधिकाधिक संख्या में प्रदर्शनी में भाग लें और अपनी ज्ञान–सीमा का विस्तार करें। सिरसा पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने भी विद्यार्थियों को अध्ययनशील होने के लिए प्रेरित किया। कुलसचिव डॉ सुनील कुमार ने विद्यार्थियों को उचित समय प्रबंधन के लिए प्रेरित किया।
पुस्तकालय अध्यक्ष प्रो. मोनिका वर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में देश की अनेक प्रसिद्ध प्रकाशन संस्थाएँ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस, पियरसन, सेज, प्रभात प्रकाशन, राजपाल एंड संस, ओरिएंट ब्लैकस्वान आदि भाग ले रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में विज्ञान, वाणिज्य, प्रबंधन, साहित्य, भाषा, समाजशास्त्र, शिक्षा, पत्रकारिता और कंप्यूटर विज्ञान जैसे विविध विषयों की नवीनतम पुस्तकें उपलब्ध हैं।कार्यक्रम के अंत में पुस्तकालय अध्यक्ष ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, शिक्षक गण, शोधार्थी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।विवेकानंद पुस्तकालय की पुस्तकालयाध्यक्ष प्रोफेसर मोनिका वर्मा ने कार्यक्रम की संयोजक के रूप में सफल संचालन किया, जबकि उप-पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. राजीव विज ने कार्यक्रम सचिव के रूप में अपनी जिम्मेदारी का उत्कृष्ट निर्वहन किया।पुस्तकालय के सभी कर्मचारियों ने अपने-अपने दायित्वों को पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।यह पुस्तक प्रदर्शनी 3 से 4 नवम्बर तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक माता अमृता देवी बिश्नोई भवन (यूआईटीडीसी सेंटर) में आयोजित की जाएगी।
