home page

जेसीडी मेमोरियल कॉलेज SIRSA में आयोजित 2 दिवसीय फ्रेशर पार्टी का समापन

 | 
Two-day fresher's party organised at JCD Memorial College, Sirsa concludes
mahendra india news, new delhi

जेसीडी विद्यापीठ स्थित जेसीडी मैमोरियल कॉलेज में नए विद्यार्थियों के स्वागत के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया है। समापन दिवस के कार्यक्रम का आयोजन बी.ए, बीएजेएमसी, बी.एससी, एम.ए अंग्रेजी और एमएससी विभाग की तरफ से किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जय प्रकाश शामिल हुए और कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के  प्राचार्य रणजीत सिंह की  और से की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। इस दौरान उनके साथ सभी कॉलेज के प्राचार्यगण मौजूद रहे।  यह कार्यक्रम डॉ. अमरीक गिल व डॉ. मोनिका की देखरेख में संपन्न हुआ।

Two-day fresher's party organised at JCD Memorial College, Sirsa concludes

इस अवसर पर जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जय प्रकाश ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वास्तव में अपने सपनों का अनुसरण करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में यह आपका पहला कदम है। उन्होंने कहा कि सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास जरूरी है, क्योंकि सफलता उन्हीं को मिलती है जो धैर्य और समर्पण के साथ आगे बढ़ते हैं। आप सब आने वाले तीन वर्षों तक इस कॉलेज परिवार का अभिन्न हिस्सा बने रहेंगे और हम दिल से चाहते हैं कि आप यहां से उत्कृष्ट ज्ञान, अनुभव और मूल्यवान सीख हासिल करें। उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि संस्थान उनकी शिक्षा से जुड़ी सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सदैव तत्पर रहेगा। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ आउटडोर खेलों, सांस्कृतिक गतिविधियों और नियमित व्यायाम में भी सक्रिय रूप से भाग लें, क्योंकि यही संतुलित व्यक्तित्व के निर्माण की सच्ची नींव है।

Two-day fresher's party organised at JCD Memorial College, Sirsa concludes

इस मौके पर प्राचार्य रणजीत सिंह ने सबसे पहले मुख्य अतिथि, सभी प्राचार्यों व नए विद्यार्थियों का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करते हैं कि विद्यार्थियो को सर्वोत्तम संभव शिक्षण संसाधनों, व्यावहारिक अनुभव और प्रशिक्षण विधियों के द्वारा शिक्षा प्रदान की जाए ताकि इस स्पर्धा के दौर में विद्यार्थी अपने जीवन और करियर को आकार दे सकें।

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि हम पढ़ाई के अलावा सामाजिक मूल्यों और व्यक्तिगत उत्कृष्टता के सिद्धांतों को विकसित करने का प्रयास करते हैं ताकि अच्छे पेशेवर होने के साथ साथ विद्यार्थी अच्छे नागरिक भी बन सकें।

उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल समापन के लिए संयोजक टीम सभी विभागाध्यक्षों व पूरी आयोजन कमेटी और समस्त स्टाफ सदस्यों को बधाई दी और धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान प्रथम वर्ष में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों का रैंप वॉक भी करवाया गया जिसके बाद नए विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया और स्टेज पर परफॉर्म भी किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने कई रंगारंग प्रस्तुतियां दी जिससे सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में मिस्टर/मिस फ्रैशर व मिस्टर/मिस पर्सनैलिटी चुने गए जिनका चुनाव निर्णायक मंडल में शामिल डॉ. अनिता और डॉ. सोनिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती कविता द्वारा किया गया।

बीए में मिस फ्रेशर रितिका, मिस्टर फ्रेशर हर्षप्रीत, मिस ईव नविता, मिस्टर ईव हरदीप, मिस पर्सनालिटी छवि, मिस्टर पर्सनालिटी संतोष कुमार चयनित हुए।

बीएजेएमसी में मिस्टर फ्रेशर लवदीप, मिस्टर पर्सनालिटी नवदीप और मिस्टर ईव नितिन को चुने गया। एमएससी केमिस्ट्री में मिस फ्रेशर इशिता का चयन हुआ। एमएससी फिजिक्स में  मिस फ्रेशर नेहा रही। एमएससी बॉटनी में  मिस फ्रेशर रेणू रही। एमएससी जूलॉजी में  मिस फ्रेशर दिव्या रही। बीएससी फिजिकल साइंस में मिस्टर फ्रेशर गुरजोत सिंह, मिस फ्रेशर सुमन, मिस्टर ईव कुलवंत और मिस ईव चंचल का चयन हुआ। बीएससी लाइफ साइंस में मिस्टर फ्रेशर अभय और मिस फ्रेशर पालक रहीं, मिस्टर ईव हरीश कुमार और मिस ईव अंशुरीत रहीं।एम.ए अंग्रेजी में मिस्टर फ्रेशर हैप्पी और  मिस फ्रेशर विशाखा रही।  

इस दौरान जेसीडी मैमोरियल कॉलेज के सभी टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ के सदस्य भी मौजूद थे।