home page

SIRSA की विमला सिंवर को दिल्ली में मिला DD किसान सम्मान, देश की 7 महिलाओं को किया गया था कार्यक्रम में आमंत्रित

 | 
Vimala Sinwar of SIRSA received DD Kisan Samman in Delhi, 7 women of the country were invited to the program

 mahendra india news, new delhi
सिरसा। महिला किसान दिवस के उपलक्ष्य में देशभर में अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ चुकी 7 महिलाओं को दिल्ली में स्थित डीडी किसान केंद्र कार्यालय में आमंत्रित किया गया। प्रसार भारती के चेयरमेन नवनीत कुमार सहगल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी, दूरदर्शन के महानिदेशक के. सतीश नंबूदिरीपाद, डीडी किसान के उपमहानिदेशक लोकमान सिंह और डीडी किसान के उपनिदेशक व कार्यक्रम प्रमुख राजकुमार नाहर ने भी महिला किसान दिवस की सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम संबंधी जानकारी देते हुए विमला सिंवर ने बताया कि 15 अक्टूबर को महिला किसान दिवस के अवसर पर डीडी किसान चैनल एक भव्य कार्यक्रम का प्रसारण कर रहा है।

Vimala Sinwar of SIRSA received DD Kisan Samman in Delhi, 7 women of the country were invited to the program

इसमें कई प्रगतिशील महिला किसानों के संघर्ष और सफलता की कहानी दिखाई जाएगी। इस साल देश दसवां महिला किसान दिवस आयोजित कर रहा है। पहला दिवस 2016 में मनाया गया था। डीडी किसान केंद्र कार्यालय में देश की अलग-अलग कृषि क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से पहचान बनाने वाली 7 महिलाओं, जिनमें किसान चाची के नाम से विख्यात पद्मश्री राजकुमारी देवी, नारियल अम्मा पद्मश्री कामाची चेल्लाम्मल, देश की पहली नमो ड्रोन दीदी विमला सिंवर, कृषि उद्यमी अन्नू कानावत, ऊर्जा संरक्षण के लिए काम कर रहीं पद्मश्री जनक पलटा और डेयरी फार्मिंग में असाधारण योगदान देने वाली रेणु सांगवान शामिल हैं, को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सभी महिलाओं द्वारा कृषि क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियों बारे विस्तार से चर्चा की गई।

Vimala Sinwar of SIRSA received DD Kisan Samman in Delhi, 7 women of the country were invited to the program

सभी महिलाओं ने शुरूआत से लेकर अब तक के अपने कृषि क्षेत्र के सफर के बारे में अपने विचार सांझा किए। विमला सिंवर ने बताया कि महिला होने के नाते ये सब इतना आसान नहीं था, लेकिन उनके मन में शुरूआत से ही एक जज्बा व ललक थी कि कुछ लीक से हटकर करना है। उसका सपना था कि वह महिलाओं के लिए उदाहरण बनकर उभरे और जो महिलाएं चुल्हे-चौके से बाहर नहीं निकल पा रही, उन्हें अपने पैरों पर खड़ा कर स्वावलंबी बनाए। इसी लक्ष्य के साथ उन्होंने लगातार मेहनत की और परिजनों ने भी उसका पूरा साथ दिया, जिसकी बदौलत वह आज इस मुकाम तक पहुंच पाई हैं। सिंवर ने कहा कि मैंने कभी साइकिल भी नहीं चलाई थी, लेकिन आज ड्रॉन चलाकर जो फिलिंग आ रही है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि अगर मन में कुछ कर गुजरने का मादा हो और निश्चय दृढ़ हो तो किसी भी लक्ष्य को आसानी से पाया जा सकता है। बस इसके लिए शुरूआत करनी जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का 15 अक्तूबर की सांय 3 बजे डीडी किसान पर लाइव प्रसारण किया जाएगा, ताकि देश की महिला शक्ति उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकें।