14 जून 2025 का मौसम: भंयकर गर्मी के बीच मौसम विभाग ने दी बरसात की उम्मीद, देशभर में आज ऐसा रहेगा मौसम

 | 
Weather of 14 June 2025: Amidst the scorching heat, the Meteorological Department has given hope of rain, this will be the weather across the country today
mahendra india news, new delhi

मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिनों से भंयकर गर्मी पड़ रही है। शुक्रवार को कई स्थानों पर मौसम में बदलाव देखने को मिला। आज का भी 14 जून 2025:हालांकि विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इसी के साथ ही साथ ही, तेज हवाएं 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

आज यानी शनिवार से हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम में ठंडक घुलने लगेगी। अधिकतम तापमान घटकर 41 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री हो जाएगा। 15 जून को यह गिरावट और तेज होगी, जब अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 28 डिग्री दर्ज होगा। 

आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 15 जून से लेकर 17 जून को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 27-28 डिग्री के आसपास रहेगा। इसके साथ ही 18 और 19 जून को भी गरज के साथ बरसात की संभावना बनी रहेगी। इन दोनों दिन न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम 37 से 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। नमी की मात्रा 80-85 प्रतिशत तक पहुंच सकती है। यह बरसात जहां आम लोगों को गर्मी से राहत देगी, वहीं किसानों के लिए भी यह सकारात्मक संकेत है।