home page

भागवत कथा सुनने से होता है मानव जीवन का कल्याण: गंगा देवी

सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर हर क्षेत्र का करवा रही है चहुंमुखी विकास : सांसद दुग्गल

 | 
 सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर हर क्षेत्र का करवा रही है चहुंमुखी विकास : सांसद दुग्गल

mahendra india news, new delhi

गांव दड़बा कलां स्थित श्री कृष्ण प्राणामी गोशाला में श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव में बुधवार को कथा व्यास परम पूज्य गंगा देवी वृंदावन धाम ने पांचवे दिवस की कथा के अंतर्गत आज भगवान जी की बाल लीलाओं के चरित्र का बखान हुआ, जिसमें बताया गया की भगवान ने अवतार लेकर कैसे कालिया नाग को मार करके जल की शुद्धि करी अग्नि का पान करके अग्नि की शुद्धि करी, तो भगवान जी का अवतार अपने भक्तों के लिए और पूरे भूमंडल को आनंद देने के लिए ही होता है, और इसी क्रम में भगवान ने गोवर्धन धारण लीला करि, वह झांकी के माध्यम से दिखाया गया, इसीलिए संसार में भगवान जी का नाम ही परम सत्य है, जो मानव शरीर धारण कर भगवान से दूर रहते हैं वह पशु के समान कह गए हैं शास्त्र में, तभी कहा गया है धर्मेंण हीना पशुभि: समाना.

 सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर हर क्षेत्र का करवा रही है चहुंमुखी विकास : सांसद दुग्गल
कथा वाचक गंगा देवी ने कहा कि कलियुग में श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से ही मनुष्य का कल्याण हो जाता है। भागवत कथा ज्ञान का वह भंडार है जिसके वाचन और सुनने से वातावरण में शुद्धि तो आती ही है, साथ ही मन और मस्तिष्क भी स्वच्छ हो जाता है


कथा के दौरान पहुंची सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला में चल रही श्रीमद् भागवत कथा सुनी। तत्पश्चात उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


सांसद दुग्गल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार हर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करवा रही है और सभी वर्गों को साथ लेकर जनहित में कार्य किए जा रहे है। सिरसा लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हैं और हर समय जनता की सेवा में तत्पर हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, मजदूरों व गरीबों के लिए विशेष तौर पर अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाकर लागू की गई हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखी, जिस पर उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

WhatsApp Group Join Now

 सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर हर क्षेत्र का करवा रही है चहुंमुखी विकास : सांसद दुग्गल
सांसद ने कहा कि सरकार का केवल एक ही मकसद है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न परियोजनाओं के तहत करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च की जा रही है। सभी गांवों में किसी ने किसी योजना के तहत गुणवत्तापूर्वक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। हलके के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे और विकास के लिए धन की कमी नहीं आने देंगे। कथा के बाद सांसद सुनीता दुग्गल गांव निवासी वेद गोदारा के आवास पर भी पहुंची।

 इस अवसर पर पंचायत समिति के चेयरमैन सूरजभान बूूमरा, गोशाला के  प्रधान सच्ची देवी जैलदार, ब्लाक समिति की सदस्य सोनू मेहरा, गोशाला के उप प्रधान धनराज यादव, सेठ रमेश बांसल, सचिव कालूराम जाखड़,  विनोद नागर, जगदीश बैनीवाल चाडीवाल, रामचंद्र कोठारी, भाल सिंह कस्वां, भानू यादव, वेद प्रकाश गोदारा, राजेंद्र यादव, औम प्रकाश सहू, राज कुमार गोदारा, कन्ही राम कस्वां, धनराज खलेरी, विनोदी बेनीवाल, भानु यादव, संदीप पूनिया, सत्य नारायण बेनीवाल, विनोद नागर सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।