मई में रही इन सात सीटों वाली गाड़ियों की मांग, जानें कौन हुईं टॉप-10 में शामिल

अर्टिगा

मारुति की ओर से अर्टिगा को सात सीटों के साथ पेश किया जाता है। मई 2023 में इस एमपीवी की देश में सबसे ज्यादा मांग रही

महिंद्रा स्कॉर्पियो

महिंद्रा की स्कॉर्पियो भी भारत में काफी ज्यादा पसंद की जाती है। कंपनी इसे भी सात सीटों के विकल्प के साथ ऑफर करती है।

महिंद्रा बोलेरो

तीसरे पायदान पर भी महिंद्रा की एसयूवी रही। सात सीटर बोलेरो की मई 2023 में 8170 यूनिट्स की बिक्री हुई।

टोयोटा इनोवा

जापानी कार कंपनी टोयोटा भी सात सीटर एमपीवी इनोवा की बिक्री करती है।

किआ कैरेंस

महिंद्रा एक्सयूवी700

सात सीटों वाली एसयूवी और एमपीवी की लिस्ट में अगला नंबर एक्सयूवी700 का रहा। महिंद्रा ने पिछले महीने एक्सयूवी700 की कुल 5245 यूनिट्स की बिक्री की है।

इस लिस्ट में अगला नंबर मारुति की एक्सएल-6 का है।