आईपीएल में 18 वर्ष इंतजार के बाद आरसीबी ने पहली बार जीता खिताब; पंजाब को 6 विकट से हराया

 | 
After waiting for 18 years in IPL, RCB won the title for the first time; defeated Punjab by 6 wickets
mahendra india news, new delhi

आईपीएल का दौर खत्म हो गया है। गुजरात में अहमदाबाद के नरेंन्द्र मोदी स्टेडियम के खेल ग्राउंड में आईपीएल फाइनल में मंगलवार रात्रि को इतिहास रचा गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 वर्ष में प्रथम बार आईपीएल खिताब विजय हुआ। आरसीबी ने फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया। 

आईपीएल के फाइनल में टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने तेज शुरुआत की। प्रथम विकेट के लिए 43 रन की सांझेदारी हुई। इसके बाद हेजलवुड ने प्रियांश आर्य को झटका दिया, उन्होंने 24 बनाए झटका दिया। इसके बाद दूसरे विकट के रूप में 79 के स्कोर पर प्रभसिमरन आउट हुए। कप्तान श्रेयस अय्यर मात्र एक रन बनाकर आउट हो गये। 

क्रुणाल पांड्या का कमाल
इसके बाद तो आरसीबी की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने सेट बल्लेबाज जोश इंगलिस (39) को आउट कर मुकाबले में वापस ला दिया। इसके बाद 17वें ओवर में 2 विकेट लेकर पंजाब की हार में आखिरी कील ठोक दी। पंजाब किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन ही बना सकी। 

WhatsApp Group Join Now

शशांक सिंह ने लड़ी लड़ाई
आईपीएल के फाइनल में पंजाब किंग्स के लिए जोश इंगलिस के बाद शशांक सिंह ने अंत कमाल की लड़ाई लड़ी। शशांक सिंह ने 30 बॉल पर नाबाद 61 रन की पारी खेली। इस दौरान 3 चौके और 6 छक्के लगाए। 

आरसीबी की शुरुआत रही खराब
आईपीएल के फाइनल मुकाबले में पंजाब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। काइल जैमीसन (3/48) और अर्शदीप सिंह (3/40) की अगुआई में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 190 रन पर रोक दिया। अर्शदीप ने पारी के अंतिम ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए केवल 3 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। 

आईपीएल के 18 वर्ष के करियर में चौथी बार फाइनल खेल रहे विराट कोहली ने सर्वाधिक 43 रन बनाए, लेकिन उन्होंने धीमी बल्लेबाजी की। कोहली ने पहले 9 ओवर में केवल एक चौका लगाया और उन्होंने 18 डाट गेंद खेलीं। 
न अर्शदीप ने उनका भी काम तमाम कर दिया।

News Hub