एजुकेशन महाकुंभ: डिजीटल मार्केटिंग का होगा स्कॉलरशिप टेस्ट, टेस्ट क्लीयर करने वाली युवाओं की होगी 100 प्रतिशत फीस माफ

 
mahendra india news, new delhi


हरियाणा के सिरसा में आगामी 23 मार्च को केमसोल की ओर से शहर के द आर्यन स्कूल में एजुकेशन का महाकुंभ लगाया जा रहा है, जिसमें एक्सपर्ट युवाओं के करियर संबंधी चिंताओं का निवारण करेंगे। केमसोल से अविनाश फुटेला ने बताया कि इसी एजुकेशन महाकुंभ के दौरान डिजीटल मार्केटिंग का स्कालॅरशिप टेस्ट होगा। 


आपको बता दें कि इस टेस्ट को क्लीयर करने वाले युवाओं की 100 प्रतिशत फीस माफ की जाएगी। उन्होंने बताया कि 10वीं से 12वीं पास का कोई भी बच्चा चाहे वह गांव से हो गया शहर से इस टेस्ट में भाग ले सकता है। फुटेला ने बताया कि डिजीटल मार्केटिंग में पीएचडी डा. मुस्कान युवाओं को डिजीटल मार्केटिंग के गुर सिखांएगी। उन्हें बताएंगी कि डिजीटल मार्केटिंग में उनके लिए क्या स्कोप है। किन-किन क्षेत्रों में जाकर वे अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हंै। युवाओं को बताया जाएगा कि डिजीटल मार्केटिंग में ग्राफिक डिजाइन, वेबसाइट डिजाइन सीखकर अपना करियर बेहतर बना सकते हैं। डिजीटल मार्केटिंग से जुड़ी तमाम जानकारियां बारीकि से युवाओं को उपलब्ध करवाई जाएगी।