सिरसा जिला के इस गांव में लाइब्रेरी बनी मददगार, 40 बच्चों ने एक साथ क्लीयर किया सीईटी

 
mahendra india news, new delhi

सिरसा जिला के गांव फूलकां में ग्राम पंचायत के प्रयासों से एक वर्ष पूर्व शुरु की लाइब्रेरी बेरोजगार युवकों के लिए वरदान साबित हुई है। लाइब्रेरी के सभी 40 विद्यार्थियों ने एक साथ सीईटी क्लीयर किया है, जिसको लेकर गांव में खुशी का माहौल है।

ग्राम पंचायत की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित कर इन होनहार युवाओं को सम्मानित किया गया। इस बारे में लाइब्रेरी इंचार्ज कर्ण सिंह ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले ग्राम पंचायत फूलकां ने युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के मकसद से गांव में एक लाइब्रेरी का आगाज किया गया था। 


हालांकि शुरुआत में बहुत कम बच्चे लाइब्रेरी आते थे। किंतु धीरे-धीरे यह संख्या 40 तक जा पहुंची। वर्तमान समय में यहां 20 के करीब लड़कियां भी लाइब्रेरी में आती हैं।

सम्मान कार्यक्रम के दौरान सरपंच कैलाश राठी ने बताया कि लाइब्रेरी में परीक्षा तैयारियों में जुटे सभी 40 बच्चों ने सीईटी एक साथ क्लीयर कर दिखाया है, जोकि गांव के लिए बड़ी उपलब्धि है। सभी उत्त्तीर्ण युवाओं का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी गई व सभी को स्टेशनरी देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी से गांव के उन गरीब परिवारों के बच्चों को भी बहुत फायदा मिला है,


 जो आर्थिक तंगी के चलते प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी महंगी किताबें जुटा पाने में असमर्थ थे। वहीं इन बच्चों को लाइब्रेरी में पिन-ड्रॉप साइलेंट का माहौल मिलता है, जो पढ़ाई में मददगार बनता है। कार्यक्रम दौरान राय सिंह खिचड़, मेवा सिंह, मेघराज कुलडिय़ा, सत्यनारायण कुलडिय़ा, भरत कुलडिय़ा, बंसी गहलोत, राकेश छिंपा, इंद्राज कुहाड़, रामकिशन कुहाड़ सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।