Indian Railway Apprentice Jobs: रेलवे में दसवीं पास युवाओं के लिए निकली
भर्ती ​​​​, जल्द से जल्द कर दें आवेदन 

 
Mahendra india news, new delhi

बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने के लिए गुड न्यूज है। रेलवे विभाग में 3 हजार से अधिक पदों पर बंपर भर्ती निकली है। रेलवे में निकली भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  wcr.Indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए खास बात ये हैं कि दसवीं पास आवेदन कर सकते हैं। 


भर्ती  की आखिरी तारीख 
आरआरसी की इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है। 

इतने पदों पर होंगी भर्तियां
रेलवे भर्ती सेल-पश्चिमी मध्य रेलवे की ओर से 3317 अपरेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सभी डिटेल्स और अपडेट के लिए आरआरसी wcr की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर लें। 


जरूरी योग्यता
अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 % नंबरों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है। वहीं, मेडिकल लैब टेक्नीशियन पदों के लिए आवेदक को संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए।


आयु सीमा
आवेदकों की आयु 5 अगस्त 2024 तक 15 साल से कम और 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरआरसी डब्ल्यूसीआर नियमों के अनुसार आयु में छूट लागू होगी।

ऐसे होगा चयन 
अपरेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन 10वीं की परीक्षा (या समकक्ष) और ITI/ट्रेड में प्राप्त अंकों के आदार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क
जनरल, OBC और EWS कैटेगरी के  कैंडिडेट्स - 141 रुपये
SC, ST, PH और महिला उम्मीदवार - 41 रुपये

जरूरी दस्तावेज
पासपोर्ट आकार का लेटेस्ट फोटो 
10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट (मेडिकल लेबोरेटरी टेकनीशियन के लिए)
ITI सर्टिफिकेट और मार्कशीट (एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी)


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आरआरसी डब्ल्यूसीआर की आधिकारिक वेबसाइट wcr.Indianrailways.gov.in पर जाएं।
इसके बाद  "2024-25 के लिए एक्ट अपरेंटिस की इंगेजमेंट" लिंक पर क्लिक करें।
यहां आपको इस पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
प्रक्रिया शुरू करने के लिए "न्यू रजिस्ट्रेशन" पर क्लिक करें।
इसके बाद लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
सभी दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
आवेदन जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।