नौकरी: हिसार में पशुपालन और डेयरी विभाग के अंदर निकली है अटेंडेंट के पदों पर भर्ती

दसवीं कक्षा पास करे आवेदन
 

mahendra india news, new delhi

अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। हिसार के पशुपालन और डेयरी विभाग हिसार की तरफ से अटेंडेंट के पदों पर भर्ती िनकाली गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह भर्तियां Contract कॉन्टेक्ट के आधार पर होगी। 


आपको बता दें कि इसीलिए जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहता है। इसके लिए वह अपने आवेदन भेज सकता है. यदि आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अपना आवेदन फॉर्म भारतीय डाक के माध्यम से पहुंचा सकते है। फिलहाल यह भर्ती संविदा आधार पर एक वर्ष के लिए की जा रही है। लेकिन कार्य की संतुष्टि के अनुसार इसे हर वर्ष बढाया जा सकता है


ये हैं आवेदन को लेकर महत्वपूर्ण
आवेदन शुरू होने की तिथि    27 जनवरी 2024 से शुरू हो चुकी है 
आवेदन करने की अंतिम तिथि    26 फरवरी 2024.
आवेदन शुल्क 
किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.
कुल पद
कुल 10 पद पर भर्ती की जाएगी

भरे गए आवेदन फार्म को दिए गए पते “Director, Regional Fodder Station, Post Office : Textile Mills, Hisar – 125001, (Haryana)” पर डाक के माध्यम से  पहुंचा देंइन पदों के लिए किसी भी राज्य या जिले का उम्मीदवार आवेदन भेज सकता है परंतु उसे उस क्षेत्र की लोकल भाषा आनी चाहिए.