RRB Bharti 2024: रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

 

RRB Bharti 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। रेलवे ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  rrbapply.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें 

रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए एप्लीकेशन विंडो 29 अगस्त 2024 तक ओपन रहेगी।

वहीं, आवेदन  30 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक आवेदन फॉर्म में करेक्शन और फीस का भुगतान कर सकेंगे। 

वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 7,951 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से जूनियर इंजीनियर, डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट, केमिकल और मेटालर्जिक असिस्टेंट के 7,934 पद शामिल हैं। जबकि, केमिकल सुपरवाइजर, रिसर्च, मेटालर्जिक सुपरवाइजर एंड रिसर्च के 17 पद  भरे जाएंगे।

आवेदन शुल्क

आवेदकों को 500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। पहले सिल्केशन फेज सीबीटी में शामिल होने पर, उम्मीदवारों को बैंक चार्ज काटकर 400 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपये का शुल्क देना होगा जो सीबीटी में उपस्थित होने पर बैंक शुल्क काटकर वापस कर दिए जाएंगे।

ऑनलाइन शुल्क भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई जरिए कर सकते हैं।

आयु सीमा
भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा 18 से 36 साल निर्धारित की गई है।