हरियाणा पुलिस में महिला व पुरूष कॉन्स्टेबल पदों पर होगी बंपर भर्ती, जारी किया नोटिफिकेशन
हरियाणा प्रदेश में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए साल के प्रथम दिन ही गुड न्यूज है। प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन) ने हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती की एक सबसे खास बात यह है कि सरकार ने इस बार किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया है, यानी आवेदन पूरी तरह निशुल्क रहेगा
प्रदेश के युवाओं को हरियाणा सरकार और हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का नए साल 2026 का भर्ती तोहफा
5500 पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती का विज्ञापन जारी
इसमें 4500 पुरूष कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी)
600 महिला कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी)
400 पुरूष कॉन्स्टेबल (GRP),
जानकारी के अनुसार बता दें कि इस भर्ती के तहत कुल 5500 पदों पर नियुक्तियां होगी, हरियाणा के सीएम नायब सैनी सरकार के इस निर्णय से हजारों युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि एचएसएससी द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार कुल 5500 पदों में से 4500 पद पुरुष कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए रखे गए हैं। इसके अलावा 600 पद महिला कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के हैं, जबकि 400 पद पुरुष कॉन्स्टेबल जीआरपी के लिए निर्धारित किए गए हैं।
इस पुलिस भर्ती के लिए इच्छुक युवा 11 जनवरी 2026 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2026 रात्रि 11:59 बजे तक तय की गई है।